Kanpur

कन्नौज बवाल: हटाए गए डीएम और एसीपी, शुभ्रांत शुक्ला और कुंवर अनुपम सिंह को मिला चार्ज

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर के पास मवेशी का कटा हुआ सर फेंक दिया. जिसके बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों ने मीट की दुकान में आग लगा दी. इस मामले में में जिले के डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी पर गाज गिरी है. शासन ने दोनों ही अधिकारियों को हटा दिया है. डीएम और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव दोनों को ही वेटिंग में डाल दिया गया है. उनकी जगह कुंवर अनुपम सिंह को नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा शुभ्रांत शुक्ला को जिलाधिकारी बनाया गया है.

गौरतलब है कि जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में एक हनुमान मंदिर है, जहां शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी जगदीश चंद्र जब हवन कुंड के पास पहुंचे तो वहां एक मवेशी का कटा हुआ सिर पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर तालग्राम थाने की पुलिस पहुंची तो उसने कटे हुए सिर को वहां हटा दिया.

गांव में तनावपूर्ण माहौल

लेकिन जैसे ही यह खबर आस-पास फैली तो मंदिर के पास भीड़ जुटनी शुरू हो गई. हिंदूवादी संगठन के लोग भी वहां पहुंच गए और उन्होंने इस पर जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन किया। इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ एक मीट की दुकान को आग के हवाले कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई. इतना ही दुकानों को भी बंद करवा दिया गया. फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!