Kanpur

महिला से अश्लीलता करने वाला सिपाही गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने से मचा है हड़कंप

उन्नाव. उन्नाव में महिला के साथ अश्लीलता करने वाले दीवान को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। सोमवार को वीडियो का संज्ञान लेते ही सिपाही को निलंबित कर दिया गया था। वीडियो संज्ञान में आने के बाद उन्नाव पहुंची आईजी के निर्देश पर हरकत में आई गंगाघाट पुलिस ने वीडियो में दिख रही महिला को भी ढूंढ निकाला और उसकी तहरीर पर दीवान के खिलाफ शारीरिक शोषण समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर बांगरमऊ थाने में तैनात दीवान दीप चंद्र गौतम का महिला संग आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो पर एसपी दिनेश त्रिपाठी ने दीवान को निलंबित कर दिया था। उधर, जानकारी पर मंगलवार को आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह भी पहुंचीं तो महकमा हरकत में आ गया। गंगाघाट पुलिस ने वायरल वीडियो में मौजूद महिला की तलाश की। महिला ने दीवान के खिलाफ तहरीर दी है कि पति के गंगाघाट स्टेशन पर तैनात होने से वह सरकारी आवास में रहती है।

ढाई साल पहले पति से विवाद होने पर गंगाघाट थाने में शिकायत करने आई थी। वहां दीवान दीप चंद्र ने मोबाइल नंबर लेकर कहा था कि परेशान मत हो पूरी मदद करूंगा। इसी बीच दीवान कमरे पर आया और चाय पीकर चला गया। दोबारा आने पर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।

लोकलज्जा के कारण उस समय शिकायत नहीं की। अब वीडियो वायरल कर बदनाम किया जा रहा है। गंगाघाट पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्जकर दीवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!