पत्नी ने खोला हेड कांस्टेबल पति की वसूली का राज, दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ वीडियो भी कर चुकी है वायरल
कानपुर। नौबस्ता थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की वसूली का राज खोलने के साथ पत्नी ने पुलिस के सामने खोल दिया, उसकी बातें सुनकर पुलिस अफसर भी चौंक गए। इतना ही नहीं उसने लखनऊ में पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ने और दोनों की पिटाई का वीडियो भी वायरल कर चुकी है। डीसीपी साउथ के कार्यालय में शिकायत करने पहुंची पीड़िता की बातें सुनने के बाद एडीसीपी ने जांच एसीपी गोविंद नगर को सौंपी है।
मछरिया निवासी विजय राजे यादव स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करती हैं और मार्च 2007 में औरेया के कटरा अहेरवा निवासी राजीव कुमार यादव से शादी हुई थी। उनका 14 वर्षीय एक बेटा है। राजीव वर्तमान में नौबस्ता थाने में हेड कांस्टेबल हैं। पत्नी विजय राजे का आरोप है कि शादी के बाद पति और ससुरालवालों ने दहेज की अतिरिक्त मांग का लेकर प्रताड़ित किया और 2013 में मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह मायके आ गई और दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज कराया था। पति ने तलाक लिये बिना दूसरी महिला से शादी कर ली और ढाई वर्ष का एक बच्चा भी है।
पति उसे अबतक गुमराह करते रहे लेकिन करतूत पता चली तो एक दिन लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित एक मकान में पति और महिला को रंगेहाथ पकड़ा। मामले में लखनऊ पुलिस को भी सूचना दी और नौबस्ता थाने में भी शिकायत की। पति के पुलिस महकमे में होने के चलते उसकी सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता रविवार को डीसीपी साउथ ऑफिस पहुंची और शिकायत पर एडीसीपी साउथ मनीषचंद्र सोनकर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उपनिरीक्षक के फर्जी आइडी कार्ड से हेड कांस्टेबल पति करता वसूली :
विजय राजे का आरोप है कि पति राजीव यादव हेड कांस्टेबल हैं, लेकिन उपनिरीक्षक का आइडी कार्ड बनवा रखा है। इसके जरिये वह कुछ लोगों के साथ मिलकर रौंब गांठता है और उगाही करता है। पत्नी ने कहा कि अगर पति की जांच करा दी जाए तो कमाई और संपत्ति की पोल खुल जाएगी।
न्यायालय में चल रहा विवाद :
इस बारे में हेड कांस्टेबल राजीव कुमार यादव ने बताया कि पत्नी विजय राजे ने 2013 में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा किया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। बेटा भी हमारे पास गांव में मां के साथ रहता है। न्यायालय में विजय राजे ने दो लाख रुपये लेकर समझौता करने का आवेदन भी किया था। आरोप है कि वह अब गांव के खेतों को अपने नाम करवाना चाहती है। इन्कार करने पर वह बदनाम कर रही है।
-नौबस्ता थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की पत्नी ने उस पर दूसरी शादी करने की शिकायत की है। मामले की जांच एसीपी गोविंद नगर विकास पांडेय को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -मनीष चंद्र सोनकर, एडीसीपी साउथ