Gorakhpur

सभी पत्रकार संगठन मिलकर एक मजबूत ताकत के रूप में उभरें-डाक्टर सतीश

हिन्द मोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

गोरखपुर। “प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के पत्रकारों की सुरक्षा एवम उनके हितों का कार्य संगठित हो करके ही किया जा सकता है। इसके लिए सभी पत्रकार संगठनों को एकजुट होकर कार्यक्रम तय करने चाहिए और उनका क्रियान्वयन भी करना चाहिए।” उक्त बातें नगर के झारखंडी महादेव वार्ड नंबर 26 में विभिन्न पत्रकार संगठनों की हुई बैठक में बोलते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष डाक्टर सतीश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहीं।

इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्णचंद्र चौधरी ने सभी पत्रकार संगठनों के पत्रकारों को एकजुटता दिखाने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारा संगठन विभिन्न मंचों से पत्रकार एका के लिए स्थापना काल से ही प्रयास करता आया है और आगे भी पत्रकार एकता के लिए यह प्रयास चलता रहेगा।

संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार एवं अपना भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि मेरा राजनीतिक दल पत्रकारों के हितों के लिए कटिबद्ध है और मैं शुरू से पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करता रहा हूं।

कार्यक्रम को संगठन के देवरिया जिलाध्यक्ष श्यामानंद पाण्डेय, अभिमन्यु सिंह, पंचानन्द पाण्डेय (गुड्डू), गणेश जी उपाध्याय, संगठन के चौरीचौरा तहसील प्रभारी जितेंद्र गुप्ता, डॉक्टर बीपी मिश्रा, विश्वनाथ उपाध्याय, अमिया नाथ मिश्रा, सतीश कुमार पाण्डेय सहित दर्जनों पत्रकारों ने संबोधित किया। इस अवसर पर अभिभावक के रूप में आए संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने बैठक के समापन संबोधन में कहा कि मेरा जीवन पत्रकारों की एकता के लिए समर्पित है। मैं रहूं या ना रहूं यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी।

बैठक में सर्व सम्मत प्रस्ताव लाकर लगातार पत्रकार हितों के लिए कार्यक्रम चलाते रहने का निर्णय लिया गया। बैठक में ऑल इंडिया जर्नलिस्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट, इंडियन नेशनल जर्नलिस्ट कोऑर्डिनेट कमेटी, सोशल मीडिया पत्रकार समन्वय समिति, संयुक्त क्रांतिकारी पत्रकार मोर्चा सहित आधा दर्जन से अधिक पत्रकार संगठनों ने भाग लिया

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!