Gorakhpur

UP: एक-एक थाने की रेटिंग करेगी पब्‍लिक, डॉयरेक्ट पोल से बताएगी कैसा काम कर रही पुलिस

गोरखपुर. यूपी पुलिस अपनी छवि सुधारने पर खासा जाेर दे रही हैै। इसके लिए पुलिस फीडबैैक जनता से ले रही है। गोरखपुर में जिला पुलिस के बाद अब थानों की पुलिस के कामों की समीक्षा जनता करेगी। जनता थानों की पुलिस के कामकाज को ध्‍यान में रखते हुए अपनी रेटिंग भी देगी।

एडीजी की इस पहल को अब एसएसपी गौरव ग्रोवर ने थानावार लागू कर दिया है। एसएसपी ने पब्लिक से यहां के सभी थानों का फीडबैक मांगा है। इसके लिए पुलिस की ओर से आनलाइन पोलिंग की व्यवस्था शुरू की है। जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति गोरखपुर पुलिस ही नहीं बल्कि यहां के सभी थानों के बारे में फीडबैक दे सकता है। ताकि यह पता चल सके कि आम पब्लिक के लिए थानावार पुलिस के प्रति क्या राय है।

11 से 17 जुलाई तक करें पोल

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर पुलिस की थानावार पोलिंग 11 जुलाई से शुरू होकर 17 जुलाई तक चलेगी। इसके ​जरिए आम पब्लिक के बीच पुलिस और थानों के प्रति क्या राय है, इसके लिए पब्लिक के लिए अब डॉयरेक्ट पोल लिंक और ट्वीटर पोल लिंक उपलब्ध कराए गए हैं। जिसपर आम पब्लिक थानावार अपनी राय दे सकती है। एसएसपी ने बताया कि पोल खत्म होने के बाद जो पब्लिक का रिजल्र्ट होगा, उसके आधार पर आगे पुलिस में सुधार किया जाएगा।

4 तरह के मिलेंगे ऑप्शन
पोल लिंक पर क्लिक करते ही आपको 4 तरह के ऑप्शन मिलेंगे। पहला अतिउत्तम,दूसरा उत्तम, तीसरा साधारण और चौथा ऑप्शन खराब का होगा। ​आप जिस थाने की पुलिस के बारे में जैसा सोचते हैं, उसी के मुताबिक आप उस थाने के लिए पोल कर सकते हैं।

यहां भी कर सकते हैं पोल
ट्वीटर हैण्डल @gorakhpurpolice, फेसबुक आईडी Procell Gorakhpur ,फेसबुक पेज @policegorakhpur व @mahilasurakshadalgkp तथा इंस्टाग्राम आईडी gorakhpur__police पर भी थानावार पोल कर सकते हैं।

यहां लिंक से करें डायरेक्ट पोल
बड़हलगंज- http://etc.ch/RCmK
2. थाना बांसगांव- http://etc.ch/Q84X
3. थाना बेलीपार- http://etc.ch/wJoL
4. थाना बेलघाट- http://etc.ch/3Awu
5. थाना कैम्पियरगंज- http://etc.ch/TmJM
6. थाना कैण्ट- http://etc.ch/5vtF
7. थाना चौरीचौरा- http://etc.ch/jEe6
8. थाना चिलुआताल- http://etc.ch/C2qo
9. थाना गगहा- http://etc.ch/V74q
10. थाना गोला- http://etc.ch/MxUR
11. थाना गोरखनाथ- http://etc.ch/i4zc
12. थाना गुलरिहा- http://etc.ch/jE4Q
13. थाना हरपुर बुदहट- http://etc.ch/UTg5
14. थाना झंगहा- http://etc.ch/JBV8
15. थाना खजनी- http://etc.ch/Z2VV
16. थाना खोराबार- http://etc.ch/oEqK
17. थाना कोतवाली- http://etc.ch/FGM8
18. महिला थाना- http://etc.ch/qQo8
19. थाना पिपराईच- http://etc.ch/6VoQ
20. थाना पीपीगंज- http://etc.ch/niWF
21. थाना राजघाट- http://etc.ch/pZzv
22. थाना सहजनवां- http://etc.ch/oVZr
23. थाना शाहपुर- http://etc.ch/SM3L
24. थाना सिकरीगंज- http://etc.ch/3vhK
25. थाना तिवारीपुर- http://etc.ch/D53K
26. थाना उरूवा बाजार- http://etc.ch/AZD8
27. थाना रामगढ़ताल- http://etc.ch/88vs
28. थाना गीडा- http://etc.ch/4uc2

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!