सीडीओ ने सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंगही एवं परसिया अहिर मे मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का किया निरीक्षण
-
सीडीओ ने सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंगही एवं परसिया अहिर मे मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का किया निरीक्षण
देवरिया | मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की एरिया आफिसर एप के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड देवरिया सदर के ग्राम पंचायत सिंगही एवं परसिया अहिर मे बनाये जा रहे अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत सिंगही विकास खण्ड देवरिया सदर मे बनाये जा रहे अमृत सरोवर पर कुल 29 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। इस वित्तीय वर्ष मे चयनित अमृत सरोवर पर अब तक मात्र मु0 1.62 लाख रूपये का व्यय करते हुए कुल 1257 मानव दिवस का सृजन किया गया है। निरीक्षण के समय तैनात तकनीकी नागेन्द्र मिश्र के अनुपस्थित पाये जाने पर आज का मानदेय अदेय करने के निर्देश दिये गये।
बनाये जा रहे अमृत सरोवर मे स्टेप नही बनाये जाने पर तैनात तकनीकी सहायक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए मानक के अनुसार कार्य को कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए कार्य को 15 अगस्त के पूर्व कार्य पूर्ण कराते हुए ध्वजारोहण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत परसिया अहिर विकास खण्ड देवरिया सदर मे बनाये जा रहे अमृत सरोवर पर कुल 13 श्रमिक कार्य करते हुए इस वित्तीय वर्ष में चयनित अमृत सरोवर पर अब तक मात्र मु. 0.61 लाख रूपये का व्यय करते हुए कुल 715 मानव दिवस का सृजन किया गया है।
कार्य स्थल पर कम श्रमिकों के नियोजन किये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक को निर्देश दिये गये कि कार्य की मांग करने वाले सभी श्रमिकों को कार्य उपलब्ध कराते हुए मानक के अनुसार कार्य को कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए कार्य को 15 अगस्त के पूर्व कार्य पूर्ण कराते हुए 15 अगस्त को ध्वजारोहण कराये जाने के निर्देश दिये गये |