Gorakhpur

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से, 30 तारीख को ही मनाई जाएगी राम नवमी

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जो कि 30 मार्च तक रहेगी। 30 तारीख को ही राम नवमी भी मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में नवरात्रि को बेहद पवित्र माना गया है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इन नौ दिनों में माता रानी पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है।

इस बार की चैत्र नवरात्रि को बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि ये पूरे 9 दिन होगी। इस साल 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक नवरात्रि है और 31 मार्च को दशमी के दिन पारण होगा। शास्त्रों के अनुसार, पूरे नौ दिन की नवरात्रि शुभ मानी जाती है। इसके अलावा इस बार मां दुर्गा का आगमन नाव यानी नौका पर हो रहा है। यह भी एक प्रकार का शुभ संकेत है।..

चैत्र नवरात्रि शुभ संयोग

इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 3 शुभ योगों में मनाई जाएगी। दरअसल इस बार नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल योग में हो रही है। इसके तुरंत बाद ही ब्रह्मा योग प्रारंभ हो जाएगा और ब्रह्मा योग के बाद इंद्र योग लग जाएगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार

माना जाता है कि इन शुभ योगों में यदि माँ देवी की पूजा अर्चना की जाए तो इससे बेहद शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। समय की बात करें तो शुक्ल योग सुबह 9 बजकर 18 मिनट तक रहने वाला है। इसके बाद 9 बजकर 19 मिनट से अगले दिन की सुबह 6:00 बजे तक ब्रह्मा योग रहेगा। ब्रह्मा योग के ठीक बाद इंद्र योग प्रारंभ हो जाएगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये योग शुभ नवरात्रि के महत्व को कई गुना बढ़ाने वाले हैं।

इसके साथ ही इस वर्ष नवरात्रि पर 23 मार्च, 27 मार्च और 30 मार्च यानि नवरात्रि के दूसरे, छठे और महा-नवमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहने वाला है। 27 मार्च और 30 मार्च को अमृत सिद्धि योग भी रहेगा। 24 मार्च, 26 मार्च और 29 मार्च को यानि तीसरे, पांचवे, और महा-अष्टमी तिथि पर रवि योग रहेगा और अंत में 30 मार्च को गुरु पुष्य योग रहने वाला है।

यदि आप घर खरीदना या बेचना चाहते हों, नए घर में प्रवेश करना चाहते हों, कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हों या कोई भी नया काम करना चाहते हों तो आप इस दौरान कर सकते हैं। आपको उस काम में सफलता अवश्य मिलेगी।

पं देवेन्द्र प्रताप मिश्र अखिल भारतीय विद्वत महासभा गोरखपुर

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!