गोरखपुर में आठवीं की छात्रा ने की खुदकुशी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आठवीं क्लॉस की एक छात्रा ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। युवती के पोस्टमार्टम में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। मृतक की मां का आरोप है कि उसे एक अपराधी परेशान करता था
रविवार को आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम करवाया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। माना जा रहा है कि युवती ने इसी के चलते ऐसा कदम उठाया।
लड़की के गर्भवती होने की खबर मिलने के बाद मृतक युवती की मां ने एक आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मृतक युवती की मां का आरोप है कि उनकी बेटी को एक युवक अक्सर परेशान करता था और उसका पीछा किया करता था। मृतक युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
सोमवार को एसएसपी गौरव ग्रोवर ने लड़की की मां से उसके घर पर मुलाकात कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। रिपोर्ट के अनुसार पिपराइच इलाके का रहने वाला अच्छालाल जमानत पर बाहर आया था और वो अक्सर उस लड़की को छेड़ता था। रविवार को मृतक युवती की मां डॉक्टर के पास गई थी, जबकि उसका छोटा भाई किसी काम से बाहर गया था और लड़की घर पर अकेली थी। शाम को जब मां लौटी तो उसने बच्ची को छत से लटका पाया।
मां ने पुलिस को बताया कि वह जानती थी कि अच्छेलाल उनकी बेटी को छेड़ता था लेकिन उसे उसके गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। लड़की के पिता की 2011 में मृत्यु हो गई थी और उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।
अच्छेलाल के खिलाफ दुष्कर्म, लूट, धोखाधड़ी और चोरी जैसे अपराध के 18 मामले दर्ज हैं और वह एक साल पहले लूट के एक मामले में जमानत पर छूटकर आया था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ग्रोवर ने कहा- यदि मामले में पुलिस की कोई लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।