Gorakhpur

UP ; भांजे ने मामा से ही मांग ली 20 लाख की रंगदारी, दोस्‍तों से फोन करा बेटी के अपहरण की दिलाई धमकी

गोरखपुर में एक भांजे ने अपने मामा को ही शिकार बना दिया। कर्ज में डूबा भांजा अपने दो दोस्तों से फोन कराकर अपने मामा से ही 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। रुपये न देने पर उनकी बेटी के अपहरण की धमकी दे रहा था। मामा की शिकायत पर चिलुआताल पुलिस ने केस दर्ज कर फोन करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया तो भांजे की करतूत सामने आई। पता चला कि जिस भांजे की पढ़ाई के लिए मामा पैसा भेजते थे वही उनसे रंगदारी मांग रहा था। फिलहाल पुलिस ने भांजा और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले संजय कुमार गोरखपुर में एक सरकारी विभाग में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। वह चिलुआताल थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर चौकी अर्न्तगत बसन्तकुंज अपार्टमेन्ट में परिवार के साथ रहते हैं। 22 जुलाई को उनके मोबाइल नम्बर पर फोन कर बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। फोन करने वाले ने कहा था कि अगर पैसा नहीं मिला तो उनकी बेटी को किडनैप कर लिया जाएगा। संजय कुमार ने चिलुआताल पुलिस से संपर्क किया और उस नम्बर की जानकारी दी जिससे कॉल आई थी।

चिलुआताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी अभय उपाध्याय की टीम ने मुखबीर की सूचना और काल डिटेल के आधार पर प्रयुक्त मोबाइल के साथ नकहाओबर ब्रिज के पास से सोमवार को अरुण पुत्र रामस्वरूप निवासी घनसोलपुर थाना चाँदपुर जिला बिजनौर, शिवम सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी पिपलीजाट राजोपरा थाना हीमापुर जनपद बिजनौर और कपिल कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी हरिनगर थाना हीमापुर दीपा जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

मामा का भौकाल देखकर भांजा करना चाहता था वसूली

इंस्पेक्टर चिलुआताल प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपितों में शिवम सिंह संजय कुमार का भांजा है। संजय कुमार ही शिवम की पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाते थे। जब संजय सिंह अपने गांव या भांजे के घर जाते थे तब उनका भौकाल और पैसा खर्च करने की स्टाइल से शिवम को लगता था कि मामा के पास बहुत पैसा है। शिवम के पास इन दिनों कुछ कर्ज भी चढ़ गया था। इसलिए उसने अपने मामा से ही रंगदारी वसूलने की योजना बनाई और इसमें अपने दोनों दोस्त अरुण तथा कपिल को शामिल किया।

शिवम ने बताया दोस्तों से बताया था कि एक दो फोन करने के बाद मामा डर जाएंगे और पैसा दे देंगे। पुलिस के मुताबिक उसने 20  लाख रुपये की मांग की थी। शिवम ने ही बताया था कि मामा अगर पैसा देने में आनाकानी करते हैं तो उनकी कमजोरी उनकी बेटी है। उसके अपहरण की धमकी देने पर वह पैसा दे देंगे। हालांकि जिस नम्बर को उन्होंने फिरौती के लिए इस्तेमाल किया उसी में वह फंस गए। जांच में पता चला कि इस नम्बर का इस्तेमाल बिजनौर से हुआ है और संजय कुमार भी बिजनौर के ही रहने वाले हैं। पुलिस की जांच में यह तो तय हो गया कि यह मामला स्थानीय नहीं है जिसके बाद पुलिस ने इस पर काम शुरू किया और सर्विलांस की मदद से आरोपितों तक पहुंच गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!