निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षकों ने लिया एफएलएन का प्रशिक्षण
-
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षकों ने लिया एफएलएन का प्रशिक्षण
गोंडा/ इटियाथोक। संख्यात्मक ज्ञान के साथ पठन में निपुणता के लिए राष्ट्रीय पहल अर्थात निपुण, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य बच्चों की सीखने की बुनियादी आवश्यकताओं को पूर्ण करना है। इसी को सुचारू रूप से लागू करने के लिए परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान में दक्षता आधारित प्रशिक्षण स्थानीय रामदेव प्रसाद शुक्ल स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में दिया जा रहा है। 9 दिसंबर से चल रहे इस प्रशिक्षण के द्वितीय बैच में लगभग 100 शिक्षकों को एफएलएन की ट्रेनिंग दी गई। जिसके अंतर्गत अनुदेशात्मक कार्यों का समेकन, शिक्षण विधियां, आकलन प्रपत्रों और रिमेडियल टीचिंग के विषय मे जानकारी संदर्भ दाताओं द्वारा दी गई। प्रशिक्षण के बीच मे विभिन्न प्रकार की रोचक और शिक्षाप्रद गतिविधियां भी कराई गई और खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी के द्वारा प्रशिक्षण की उपयोगिता पर चर्चा की गयी। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में एआरपी विनोद मिश्र, राधेरमण यादव, ऋतुराज यादव, के के सोनकर और मनोज यादव सहित टेक्निकल सपोर्टिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
शिक्षक संगठनों ने दिया ज्ञापन
बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संगठन के पदाधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। पांच सूत्रीय ज्ञापन में एमडीएम कन्वर्जन कास्ट की अनुपलब्धता, विद्यालयों में सफाई कर्मचारी का नियमित रूप से ना आना, विद्यालयों के ऊपर से हाई टेंशन विद्युत तार के निस्तारण से संबंधित मांग की गयी। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया गया।