-
क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी ने पर्चा फाड़ देने का लगाया आरोप, मचा अफरा तफरी दोनो को पुलिस ले गयी थाना
दोस्तपुर( सुल्तान पुर) (HM News)l क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी ने पर्चा फाड़ देने का लगाया आरोप, मचा अफरा तफरी दोनो को पुलिस ले गयी थाना, गुरुवार को विकास खण्ड कार्यालय में तब हंगामा मच गया जब जिला बदर सागर यादव का भाई राकेश कुमार यादव निवासी गोर ई क्षेत्र पंचायत कैथावां के लिए काउन्टर से नामांकन का पर्चा खरीद कर भरने जा रहा था तभी आरोप है कि कूही दडि़या निवासी जेबी सिंह उसका नामांकन फार्म फाड़ दिया, पर्चा फाड़े जाने की खबर से नारामधयी पुर के सजातीय लोग काफी नाराज हो गयेl
इसी बीच पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए लाठी भी भाजी, मामले को संज्ञान में आते ही जिला अधिकारी रबीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी महेंद्र सिंह, तहसीलदार, सीओ डा0कृष्ण कुमार मौके पर पहुचे व राकेश कुमार यादव से दूसरा पर्चा भरने को कहा समाचार लिखे जाने तक राकेश कुमार यादव अपने प्रस्तावक की खोज करता रहा, राकेश कुमार यादव ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है प्रथम दृष्टया मामला फर्जी जनाई पड़ रहा है फिल हाल जेबी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया हैl
थाना उभांव पुलिस द्वारा अवैध तमंचा/कारतूस व 20 लीटर देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार