Chaitra Navratri 2021 Date Kalash Sthapana Vidhi And Shubh Muhurt: चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ हो रहे हैं. नवरात्रि में मां नव दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. इस पावन पर्व की शुरुआत घटस्थापना के साथ होती है, जिसका महत्व विशेष माना गया है.हिन्दू धर्म के अनुसार, नवरात्रि के प्रथम दिन शुभ मुहूर्त अनुसार ही घटस्थापना करने के बाद मां शैलपुत्री की आराधना करने का विधान है. हालांकि प्रथम दिन के अलावा चैत्र नवरात्रि में षष्टी, महा सप्तमी, महा अष्टमी, महा नवमी का विशेष महत्व रहता है. तो चलिए जानते हैं इस वर्ष की चैत्र नवरात्रि के घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व. चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना के नियम और मुहूर्त का समय.
घटस्थापना शुभ मुहूर्त:
-
घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 05:58 से 10:14 ए एम तक.
-
अवधि – 04 घण्टे 16 मिनट
-
घटस्थापना काअभिजीत मुहूर्त – सुबह 11:56 ए एम से 12:47 पी एम
-
अवधि – 00 घण्टे 51 मिनट्स
-
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है.
-
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 12, 2021 को 08:00 ए एम बजे
-
प्रतिपदा तिथि समाप्त – अप्रैल 13, 2021 को 10:16 ए एम बजे