बढ़ती हुई पेट्रोल और डीजल एवं रसोई गैस के दामों को लेकर छात्र नेताओं ने तमकुही तहसील मुख्यालय पर दिया धरना।
हिन्द मोर्चा न्यूज़ कुशीनगर/तमकुही राज
बढ़ती हुई डीजल,पेट्रोल, रसोई गैस,बेलगाम कानून व्यवस्था,किसानों का उत्पीड़न, छात्रों का उत्पीड़न, नौजवानों का उत्पीड़न, महिलाओं का उत्पीड़न के विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव बबलू अली और सभासद प्रत्याशी ई.अरशद रज़ा के नेतृत्व मे कोइंदी चौराहे से लेकर तमकुही तहसील मुख्यालय तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन मे आस-पास के विभिन्न गावों के सैकड़ों युवा साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम से सम्बंधित ज्ञापन एस.डी.एम.तमकुही महोदय को दिया गया।एस.डी.एम. तमकुही के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ, धरना मे मुख्य रुप से समाजवादी नेता अकबर जमाल,पवन यादव,हनी श्रीवास्तव, तौहीद, कैफ,मुमताज,गोलू गौंड़,हसन रजा़,आशीष सिंह, रिशू रावत, माधोपुर,निहाल,इसरार,फैयाज,अतुल सिंह, प्रवेज,अब्दुल जब्बार, जुनैद व अन्य साथी मौजूद रहें..।।