लंबे वक्त से Bhabiji ghar par hain में नई अनीता भाभी यानि गौरी मेम की तलाश चल रही थी. कई नाम सामने आए थे लेकिन अब फाइनल हो गया है कि ये खास रोल अब नेहा पेंडसे(Neha Pendse) निभाने जा रही हैं.
सौम्या टंडन के शो छोड़ने के बाद से ही इस किरदार के लिए परफेक्ट चेहरे की तलाश हो रही थी. और अब ये तलाश नेहा पेंडसे पर आकर खत्म हो गई है. अब नई गौरी मेम होंगी नेहा. जो अपनी खूबसूरती और अदाओं का जादू मोहल्ले में चलाएंगी तो वहीं विभूति नारायण मिश्रा पर हुक्म भी चलाती नज़र आएंगी.
इससे पहले नेहा पेंडसे कई शो में नज़र आ चुकी हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली थी May I Come in Madam शो से. जो एक कॉमेडी शो था. इस शो में वो ऑफिस बॉस के रोल में थीं. ये शो और नेहा दोनों ही काफी पसंद किए गए थे.
इसके अलावा नेहा बिग बॉस 12 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. लेकिन वो चार हफ्तों में ही घर से बेघर हो गई थीं. टीवी इंडस्ट्री के अलावा नेहा फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. सनी देओल और महिमा चौधरी की प्यार कोई खेल है में पहली बार वो सपोर्टिंग रोल में थीं. इसके बाद देवदास, तुमसे अच्छा कौन है, दिल तो बच्चा है जी, कुरुक्षेत्र, सूरज पर मंगल भारी जैसी फिल्मों में वो काम कर चुककी हैं.
नेहा से पहले सौम्या टंडन भाबीजी घर पर हैं में अनीता मिश्रा का रोल अदा कर रही थीं. लॉकडाउन से पहले तक वो शो का हिस्सा थीं लेकिन 2020 के अगस्त में उन्होने शो को अलविदा कह दिया है. उनका मानना है कि वो लाइफ में कुछ और करना चाहती हैं इसीलिए अब वो शो छोड़ चुकी हैं.
सौम्या टंडन(Saumya Tondon) पांच सालों तक इस पॉपुलर शो का हिस्सा रहीं. साल 2015 में भाबीजी घर पर हैं शो की शरुआत हुई थी और सौम्या तभी से इस शो का अटूट हिस्सा थीं. खासतौर से उन्हें गौरी मेम शो में बुलाया जाता है. और अब ये टाइटल नेहा पेंडसे को मिल चुका है. (Photo Credit- Instagram)