Featured

सरकार की चेतावनी: कंगाल कर देगा Valentine’s Day! भूल से भी मत करना ये काम

Valentine’s Day: जहां एक तरह भारत डिजिटल (Digitalisation) हो रहा है, वहीं दूसरी तरह फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ समय में ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के मामले लगातार बढ़ें हैं।

साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) आम लोगों को चूना लगाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। अब साइबर ठग की नजर में ‘वैलेंटाइन डे’ (Valentine Day 2022) है, जहां कपल्स को टारगेट किया जा रहा है और गिफ्ट के नाम पर फ्रॉड हो रहा है।

साइबर अपराधी आकर्षक स्कीम (Fake Offers for Valentine Day 2022) और होटल कूपन के नाम पर लोगों को मैसेज कर कपल्स के अकाउंट को खाली कर देते हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) की साइबर सेफ्टी विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल Cyber dost पर यूजर्स को इस तरह के भ्रामक स्कीम्स से बचने की सलाह दी है।

ठग इस तरह बना रहे लोगों को अपना शिकार

साइबर जालसाज आपको ‘वैलेंटाइन डे’ के नाम पर आपको स्पेशल छूट और स्कीम का झांसा देकर आपको बड़े और 5 स्टार होटलों में छूट पाने के लिए एक लिंक भेज सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका बैंक डिटेल्स साइबर ठग के पास चला जाएगा और फिर आपका अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जाएंगे। इससे बचने के लिए ध्यान रखें की इस समय किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!