पुलिस मैडम डाक्टर साहब की आंखों में ऐसे खोईं कि दिल पे काबू ही न रहा, और अब….
समस्तीपुर। प्यार अंधा होता है। जो इसकी गिरफ्त में आ गया उसे आगे-पीछे कोई भी चीज दिखाई नहीं देती है। जिला अंतर्गत वारिसनगर थाना क्षेत्र की बिहार पुलिस की कांस्टेबल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उसने प्यार में अपना सुध-बुध खो दिया। इसका फायदा उसके प्रेमी डाक्टर ने उठाया। गलत ढंग से इस्तेमाल किया। नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया और जब वह नौकरी छोड़कर वापस अपने प्रेमी के पास आ गई तो अब अपनाने से इंकार कर रहा है। शादी करने के नाम पर मुकर जा रहा है। आरोपित डाक्टर किसी की बात नहीं सुन रहा है। इससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस के पास गुहार लगाई है। न्याय दिलाने का आग्रह किया है।
वारिसनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने महिला थाना में एक आवेदन दिया है। इसमें उसने मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी एक डाक्टर को आरोपित किया है। कहा है कि वर्ष 2014 में उसकी पढ़ाई पूरी हो गई। घर की स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए काम की तलाश शुरू की। छोटी जगह होने की वजह से काम मिलने में परेशानी हो रही थी। इसी दौरान किसी ने डाक्टर के पास जाकर काम मांगने की सलाह दी। वह जब उसके पास गई तो डाक्टर ने धर्मपुर स्थित अपने निजी अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट का काम दिया। इसके बाद सबकुछ सामान्य हो गया। धीरे-धीरे डाक्टर उसे अपने पास निजी काम से अधिक बुलाने लगा। इस तरह बातचीत होने लगी। ज्यादा से ज्यादा वक्त एक-दूसरे के साथ ही गुजरने लगा। इस तरह दोनों और करीब आ गए।
नौकरी छोड़ने के लिए बना रहा था दबाव
इस बीच मौका देखकर डाक्टर ने शादी का प्रस्ताव रख दिया। जिसे वह ठुकरा नहीं सकी। इसके बाद यौन संबंध बनाने लगा। वह मना भी नहीं कर पा रही थी। करीब तीन साल पूर्व पीडि़त युवती की बिहार पुलिस में नौकरी लग गई। सहरसा जिले में पदस्थापना हुई। सोचा यहां से शायद जिंदगी बदल जाएगी, लेकिन डाक्टर ने पीछा नहीं छोड़ा। लगातार पास बुलाता रहा। नौकरी छोड़कर आने और शादी करने की बात कहने लगा। जिसके बाद वह नौकरी छोड़ वापस आ गई। अब डाक्टर ने शादी से इंकार कर दिया है। किसी के भी कहने पर भी वह मानने काे तैयार नहीं है। मजबूर होकर वह पुलिस के पास पहुंची है। इस बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।