Tecno Spark 9T भारत में लॉन्च, 50MP ट्रिपल कैमरा और 7GB रैम का मिलेगा सपोर्ट, जानें डिटेल
टेक डेस्क। Tecno Spark 9T Launch: टेक्नो (Tecno) ब्रांड का नया स्मार्टफोन Tecno Spark 9T भारत में लॉन्च किया गया है। इसके 7 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है। Tecno Spark 9T स्मार्टफोन की बिक्री 5 अगस्त 2022 से शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon India) से खरीदा जा सकेगा। Tecno Spark 9T स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Tecno Spark 9T के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark 9T स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन डॉट-नॉच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। फोन 7 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। फोन को 4GB रैम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन में 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।
प्रोसेसर सपोर्ट
अगर प्रोसेसर सपोर्ट की बात करें, तो Tecno Spark 9T स्मार्टफोन में Mediatek Helio G35 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। अगर फोटोग्रॉफी की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही दो अन्य लेंस दिए गए हैं।
बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में IPX2 स्प्लैश रेजिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही DTS स्टीरियो साउंड सपोर्ट दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन Atlantic Blue और Turquoise Cyan में आएगा।
Tecno Spark 8P लॉन्च
इससे पहले Tecno Spark 8P को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। यह फोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। साथ ही प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर MediaTek Helio G85 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में कुल 7 जीबी रैम सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है।