Featured

राधा का विरह

राधा का विरह

नूतन राय, नालासोपारा (महाराष्ट्र),


तेरे विरह की पीडा
दिल सह नही पाता है
आजा रे मेरे सावरे
मेरा दिल घबराता है।।

कहता है यहाँ हर कोई
तु तीनो लोक का स्वामी
कण कण मे तु रहता है
अरे तु तो है अन्तरयामी
पर मेरे दिल की पीडा
क्यो समझ ना पाता है ।।

Also Read : Bachchhan Pandey का अंदाज UP पुलिस को आया पसंद, कहा- ‘भाई हो या गॉडफादर, भौकाल सिर्फ कानून का चलेगा’

आजा रे मेरे सांवरे
मेरा दिल घबराता है।।

तू कहके गया था हमसे
मैं आऊंगा कल परसों
कल परसों बीत गए रे
अरे बीत गए कई बरसों
तेरी राह तकूं मैं कबसे
तू क्यों नहीं आता है ।।

Also Read : ना प्रेमी, ना पति ने ही लगाया महिला को हाथ, शेयर किया अकेले प्रेग्नेंट होने का पूरा तरीका!

आजा रे मेरे सांवरे
मेरा दिल घबराता है ।।

तू कहता था मैं तुझको
हूं प्राणों से प्यारी
पर जब से गया निर्मोही
कभी सुध भी ली ना हमारी
मैं तड़पू यहां वहां पर
तू व्याह रचाता है ।।

Also Read : मुंबई, दिल्ली के तर्ज पर यूपी में अब हाई स्पीड पर ऑटोमेटिक कट जाएंगा गाड़ी का चालान, ऐसे रखी जाएगी नजर

आजा रे मेरे सांवरे
मेरा दिल घबराता है।।

तेरे विरह की…………
आजा रे……………..

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!