Featured

मंगल का राशि परिवर्तन 17 मई 2022, इन राशियों के जातकों पर पड़ेगा प्रभाव

बरेली।। 17 मई को ब्रहस्पति की स्वराशि मीन में प्रवेश करेंगे मंगल। प्रवेश सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर करेंगे, मंगल 27 जून तक मीन में ही रहेंगे ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ऊर्जा, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम एवं शौर्य का कारक माना जाता है।

*इन राशियों के जातकों पर पड़ेगा प्रभाव*

*मेष राशि* :- मंगल का गोचर बारहवें भाव मे हो रहा है, धन सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। शत्रुओं से थोड़ा सावधान रहने की भी जरूरत है। वाहन आदि चलाते समय सतर्कता की जरूरत है।
*सिंह राशि*:- इस राशि मे मंगल अष्टम भाव मे गोचर हो रहा है, जीवन मे कई उतार- चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी काम को करने से पहले सोचे जरूर । नौकरी में किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जिस वजह से ऑफिस की किसी भी पॉलिटिक्स में पड़ने से बचें। कोर्ट- कचहरी से सम्बंधित कार्यों को ठंडे दिमाग से सुलझा लें, किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।
*कुम्भ राशि*:- मंगल द्वितीय भाव मे गोचर कर रहे हैं। इस राशि के जातकों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वह पहले से ही घात लगाकर बैठे हैं। विवादित संपत्ति से निकलने की कोशिश करें वरना हार का सामना करना पड़ सकता है।
*मीन राशि*:- मंगल बारहवें स्थान में गोचर कर रहे हैं। ऑफिस में थोड़ा सम्भलकर रहे , आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।पारिवारिक जीवन मे थोड़ा सा अस्त-व्यस्त रह सकते हैं।कोई ऐसी बात न कहे जिस से रिश्तों में खटास उत्पन्न हो।
*-ज्योतिर्विद डॉ सौरभ शंखधार की डेस्क से।*

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!