Featured

#बुढ़ापा_नापने_का_थर्मामीटर

#बुढ़ापा_नापने_का_थर्मामीटर

😄😂🤣

1. दोस्त बुलाये पर, जानें का दिल न करे,

समझ लो बूढ़े हो गए।

2. पड़ोसन की जगह,पत्नी पर ज़्यादा प्यार आनें लगे,

समझ लो बूढ़े हो चले।

3. नए कपड़े खरीदनें की,इच्छा कम हो रही हो,

तो समझना बूढ़े हो चले।

4. रेस्टोरेंट में खाना खाते वक़्त,घर के खाने की याद आने लगे,

समझना बूढ़े हो चले।

5. बारिश हो रही हो और,पकौड़े की जगह छाता याद आये,

समझो बूढ़े हो चले।

6. हर बात पर युवाओं के,फैशन पर टिप्पणी करनें लगे हो,

समझना बूढ़े हो चले।

7. मौज-मस्ती वाली फिल्मों की,आलोचना करनें लगे हो तो,

समझना बूढ़े हो चले।

8. मस्त-महफ़िल सजी हो और,उस दौरान मशवरा देने लग जाओ,

तो समझना बूढ़े हो चले।

9. फूल पर गुनगुनाते भंवरे को देख,रोमांटिक गाना न याद आये,

समझना बूढ़े हो चले।

10. बेफिक्री छोड़ सर पर चिंता, की टोकरी उठा ली हो,

समझना बूढ़े हो चले।

12. घर से बाहर नहीं निकलने के बहाने बढ़ गए,

तो समझो बूढ़े हो गए।

13. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद वाह वाह करने की इच्छा नहीं है,

तो समझो बूढ़े हो गए। 😀

सभी के पैसे व प्रतिभूति धनराशि हड़प कर कार्यालय बन्द कर फरार हो जाने के मामले में न्यायालय का आदेश पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!