Featured

बजट सेगमेंट में आएगा Samsung का एक और जबर्दस्त फोन, शानदार लुक्स से साथ मिलेंगे बेस्ट फीचर

सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपनी पॉप्युलर गैलेक्सी A सीरीज के एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस नए हैंडसेट का नाम Galaxy A23e है। हाल में कंपनी ने इस सीरीज के तहत गैलेक्सी A23 5G को लॉन्च किया था। सैमसंग ने अपकमिंग स्मार्टफोन A23e की लॉन्ट डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसी बीच प्राइस बाबा और ऑन लीक्स ने इसके रेंडर्स को लीक कर दिया है। रेंडर्स के अलावा लीक में फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया गया है।

रियर में सिंगल कैमरा

शेयर किए गए रेंडर्स के अनुसार फोन में कंपनी वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन के रेंडर्स को देख कर कहा जा सकता है कि इसका बॉटम चिन थोड़ा थिक है। यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में एंट्री कर सकता है। फोन के रियर पैनल की बात करें तो यहां कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा देने वाली है। फोन में मिलने वाला कैमरा कितने मेगापिक्सल का होगा इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

पावर बटन में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर

फोन के राइट एज में आपको पावर बटन के साथ वॉल्यूम रॉकर बटन देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी को पावर बटन ऑफर करने वाली है, वह इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। इसके लेफ्ट एज में सिम कार्ड ट्रे दिया गया है। फोन के बॉटम एज की बात करें, तो यहां स्पीकर ग्रिल के साथ प्राइमरी माइक्रोफोन और यूएसबी टाइप-C पोर्ट मौजूद है। सैमसंग इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी ऑफर करने वाली है। यह फोन के टॉप एज पर सेकंडरी माइक्रोफोन के साथ मौजूद है।

मिल सकती है 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग

फोन में मिलने वाले दूसरे फीचर्स की बात करें, तो इसमें कंपनी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी दे सकती है। फोन की बैटरी के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह हैंडसेट माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ट लेटेस्ट OneUI पर काम करेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, वाइट और लाइट ब्लू में लॉन्च किया जा सकता है। बताते चलें कि फोन के डीटेल रेंडर्स को आप टिपस्टर की साइट और ट्विटर हैंडल पर देख सकते हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!