Featuredfestival

‘घर-घर दिया जरूर जलाना अंधकार मिटाकर सारा जहां उजाला ही उजाला ‘

दीपोत्सव इस तरह मनाओं की घर के मुंगेर व कोना-कोना उजाला हो। दीपोत्सव को लेकर विशेष प्रसंग.

‘घर-घर दिया जरूर जलाना अंधकार मिटाकर सारा जहां उजाला ही उजाला’

“घर-घर दिया जरूर जलाना”
एक कविता.

घर में दिया जले न जले
उर में दिया जरूर जलाना,
अज्ञान तमस मिटाना है तो
अक्षर दिया जरूर जलाना।

सब पढ़ें और सब बढें को
है सार्थक अगर उसे बनाना,
निपुण लक्ष्य को पाना है तो
स्कूल में दिया जरूर जलाना।

जब हर नारी ही ‘लक्ष्मी’ है
नारी ही है शक्ति स्वरूपा,
नारी के सम्मान के खातिर
घर-घर दिया जरूर जलाना।

समृद्ध, सशक्त व महान बने
गौरवशाली प्यारा देश हमारा,
राष्ट्र के प्रहरी जिधर से गुजरे
उस पथ दिया जरूर जलाना।

हे भारत के धन-मन बाँकुरों
धन पानी जैसा नहीं बहाना,
गरीबों की झोपड़ी में जाकर
प्रेम का दिया जरूर जलाना।

मौलिक रचना-

डॉ० प्रभुनाथ गुप्त ‘ विवश ‘
प्र० प्र० अ० उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द (कम्पोजिट), लक्ष्मीपुर, महराजगंज
9919886297

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!