Featured

आ गया 200MP कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन, जबर्दस्त हैं फीचर, 19 मिनट में होगा फुल चार्ज

200MP कैमरा वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन ने धमाकेदार एंट्री कर ली है। इस दमदार स्मार्टफोन को मोटोरोला ने लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए हैंडसेट का नाम Motorola X30 Pro है। 200MP कैमरा के साथ कंपनी इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 125W की सुपरफास्ट चार्जिंग भी दे रही है। यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी फोन को 19 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर देती है। फोन 12GB तक की LPDDR5 RAM और 512GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 3699 युआन (43,600 रुपये) है।

मोटो X30 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 6.73 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दे रही है। कर्व्ड एज के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन के बेजल्स बेहद स्लिम हैं, जो इसके लुक को काफी प्रीमियम बनाते हैं। फोन 12GB तक की LPDDR5 रैम और 512GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सेटअप है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। फोन में दिए गए प्राइमरी कैमरा में कंपनी ने सैमसंग के ISOCELL HP1 सेंसर को यूज किया है। इससे 8K रेजॉलूशन वाले वीडियो भी शूट किए जा सकते हैं।

सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी केवल 7 मिनट में बैटरी को 50 पर्सेंट तक चार्ज कर देती है। वहीं, इसे फुल चार्ज होने में केवल 19 मिनट लगते हैं। फोन की एक और खास बात है कि यह 50 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!