Entertainment

UP में सब बा… बीजेपी के लिए रवि किशन ने तैयार किया रैप सॉन्ग; देखिए टीजर

मुंबई : भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन का रैप सॉन्ग ‘यूपीमें सब बा’ का टीजर रिलीज हो गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है।

Also Read : OBC नेताओं की भगदड़ के बीच योगी का ‘खिचड़ी दांव’, गोरखपुर में दलित कार्यकर्ता के घर भोजन

ऐसे में गोरखपुर के भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन, भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के समर्थन में एक धमाकेदार रैप गाना लेकर आ रहे हैं। इस गाने का बोल ‘यूपीमें सब बा’ है, जिसका शानदार टीजर आउट कर दिया गया हैं।

इसमें रवि किशन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के द्वारा किये गए कार्यों को गाने के माध्यम से प्रस्तुत करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को लेकर रवि किशन ने कहा, ”आप सभी लोगों के बीच लेकर के आ रहा हूँ, विकास और जीत का गीत।

Also Read : OBC नेताओं की भगदड़ के बीच योगी का ‘खिचड़ी दांव’, गोरखपुर में दलित कार्यकर्ता के घर भोजन

जिसमें वश्विास है,भावनाएं है, विचार है, इतिहास है, सपने है। भाजपा और योगी महराज के जोरदार समर्थन के खातिर..!” गौरतलब है कि ‘यूपीमें सब बा’ रैप सॉन्ग को मृत्युंजय ने लिखा है, जबकि इसे संगीत से मधुकर आनंद ने सजाया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!