True Crime Documentary Series: हिलाकर रख देंगी क्राइम की सच्ची घटनाओं पर आधारित ये 7 डॉक्यू-सीरीज, जानें- कहां देखें?
नई दिल्ली। दुनिया का शायद ही कोई कोना ऐसा हो, जहां अपराध ना होते हों, मगर कुछ अपराध ऐसे होते हैं, जो पूरी मानवता को हिलाकर रख देते हैं। कभी-कभी तो इन अपराधों के पीछे कोई वाजिब वजह भी नहीं होती, बस कोई सनक या पागलपन कत्ले-आम मचा देता है।
दुनियाभर के चौंकाने वाली अपराध कथाओं पर कई डॉक्यूमेंट्री फिल्में और डॉक्यू सीरीज बन चुकी हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। आइए, आपको ऐसी ही सात डॉक्यू-सीरीज के बारे में बताते हैं। अगर अपराध कथाओं के शौकीन हैं तो इन डॉक्यू-सीरीज के साथ वक्त गुजार सकते हैं।
इंडियन प्रिडेटर (Indian Predator)
20 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर इंडियन प्रिडेटर- द बुचर ऑफ देहली आ रही है। इस डॉक्यू सीरीज की कहानी एक सनकी कातिल और उसके द्वारा की गयी हत्याओं की जांच पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कातिल कत्ल के बाद लाश को दिल्ली की तिहाड़ जेल के सामने डाल दिया करता था। लाश के साथ एक चिट्ठी छोड़ जाता था, जिसमें पुलिस महकमे को गालियों के साथ उसे पकड़ने की चुनौती लिखी रहती थी।
हू इज गिसलेन मैक्सवेल (Who is Ghislaine Maxwell?)
लाइंसगेट प्ले पर 8 जुलाई को डॉक्यूमेंट्री सीरीज हू इज गिसलेन मैक्सवेल (Who is Ghislaine Maxwell) आ रही है। गिसलेन को हाल ही में अमेरिका में 20 साल जेल की सजा सुनाई गयी है। उस पर 1994 से 2004 के बीच फाइनेंसर जेफ्री एप्सटाइन द्वारा कम उम्र की लड़कियों के शोषण करने में मदद करने का आरोप है। गिसलेन अमेरिका के मीडिया टाइकून और जालसाज रॉबर्ट मैक्सवेल की बेटी थी। 60 साल की हो चुकी मैक्सवेल को पिछले साल दिसम्बर में दोषी पाया गया था। एप्सटाइन ने 2019 में मैनहट्टन की जेल में आत्महत्या कर ली थी।
हाउस ऑफ सीक्रेट्स- बुराड़ी हाउस (House Of Secrets)
दिल्ली के बुराड़ी स्थित इलाके के एक घर में कुछ साल पहले हुए इस नरसंहार ने पूरे देश को हिला दिया था। एक ही परिवार के सभी सदस्य घर में ही फंदे से लटकते पाये गये थे। हालांकि, पुलिस जांच में मामला तंत्र-मंत्र का निकला था। इस घटना पर बनी डॉक्यू सीरीज हाउस ऑफ सीक्रेट्स 3 एपिसोड्स की लिमिटेड सीरीज की शक्ल में नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
अ विल्डरनेस ऑफ इरर (A Wilderness Of Error)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध पांच भागों की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ग्रीन बेरेट आर्मी सर्जन जेफ्री मैकडोनल्ड के बारे में है, जिस पर अपनी गर्भवती पत्नी और दो नन्ही बेटियों का कत्ल करने का आरोप लगा। जेफ्री को इस अपराध के लिए 9 साल बाद जेल भेजा गया था। यह घटना 1970 की है। हालांकि, एक थ्योरी यह भी है मैकडोनल्ड निर्दोष हो सकता है।
द मर्डर ऑफ मेरेडिथ करचर (The Murder Of Meredith Kercher)
नेटफ्लिक्स की इस डॉक्यूमेंट्री में मेरेडिथ सुजाना कारा करचर के कत्ल की जांच को दिखाया गया है, जो अपने इटली स्थित फ्लैट में मृत पायी गयी थी।
द कीपर्स (The Keepers)
सात एपिसोड्स की इस अमेरिकन डॉक्यूमेंट्री सीरीज में 1969 में हुई नन कैथरीन सेसनिक की हत्या के अनसुलझे रहस्य को कवर किया गया है। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अमेरिकन मर्डर- द फैमिली नेक्स्ट डोर
2018 में हुए इस हत्याकांड ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। क्रिस वॉट्स ने हैवानियत दिखाते हुए अपनी गर्भवती पत्नी शैनन और दो बेटियों सेलेस्ते और बेला की हत्या कर दी थी। दोनों बेटियां 3 और चार साल की थीं। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।