Radhe Shyam Record: पर्दे पर आने से पहले ही चला प्रभास का जादू, एडवांस बुकिंग से कमा डाले इतने करोड़!
Radhe Shyam Advance Booking May Break Many Record: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ये फिल्म आखरिकार कल पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है और इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कोरोना की वजह से बॉक्स ऑफिस पर जो सूखा पड़ा था, उसे मिटाने के लिए ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam Advance Booking) की तरफ हर कोई देख रहा है.
ऐसे में दर्शक इस मेगा मूवी को सिल्वर स्क्रीन्स पर देखने के लिए खासा उत्साहित हैं और उनका क्रेज एडवांस बुकिंग में साफ देखा जा सकता है. दर्शक फिल्म के प्रीमियर के लिए अपनी सीट बुक करने की होड़ में लगे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि कल कई सारे रिकॉर्ड धवस्त होने वाले हैं.रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘राधे श्याम’ के लिए हैदराबाद में 4 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इन आंकड़ों को देखकर इतना तय है कि फिल्म की हैदराबाद में अच्छी शुरुआती मिलने वाली है.
आंध्रा बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने थिएटर राइट्स से ही करीब 210 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसमें 100 करोड़ रुपए सिर्फ तेलुगु राज्यों में राइट्स बेचने से मिले हैं, फिल्म की कहानी राधा कृष्ण कुमार ने लिखी है. साउथ के साथ साथ हिंदी बेल्ट में भी रिकॉर्ड-तोड़ शुरुआत की उम्मीद जताई जा रही है. यह फिल्म 1 मिलियन से अधिक अमेरिकी प्रीमियर को पार कर जाएगी’. वहीं फिल्म ‘राधे श्याम’ में प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी है और फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.