Entertainment

Naresh and Ramya Raghupathi Fight: हीरो-हीरोइन होटल में कर रहे थे रोमांस, तभी पत्नी पहुंची और फिर.. दे दना दन, देखें वीडियो

नई दिल्ली l Naresh and Ramya Raghupathi Fight: अभिनेता नरेश की पत्नी राम्या रघुपति ने नरेश और पवित्रा लोकेश पर मैसूर के होटल में चप्पल से हमला किया हैl यह घटना रविवार की हैl रविवार को तेलुगु कलाकार नरेश और उनकी पत्नी राम्या रघुपति के बीच के विवाद ने एक नया मोड़ ले लियाl राम्या रघुपति मैसूर होटल में पहुंची, जहां नरेश अभिनेत्री पवित्रा लोकेश के साथ थेl इसके बाद इन दोनों पर राम्या रघुपति ने चप्पल से मारपीट करने का प्रयास कियाl

नरेश और पवित्रा को राम्या अपनी चप्पल से मारने का प्रयास कर रही है

अभिनेता नरेश और पवित्रा को रूम से निकलते हुए देखा जा सकता है जबकि राम्या अपनी चप्पल से मारने का प्रयास कर रही हैl वहीं कई पुलिस वाले दोनों को रोकते हुए नजर आ रहे हैंl वीडियो में नरेश पीछे मुड़कर हंसते हुए सिटी भी बजा रहे हैं, जिन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ रखा हैl वह तेलुगु में कुछ कहते भी हैं, वहां पर उपस्थित लोगों ने इस झगड़े को बंद करवाया और राम्या को अलग लेकर गएl

महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश के पवित्रा से शादी की अफवाहें है

पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश ने पवित्रा से शादी कर ली हैl नरेश ने एक वीडियो जारी कर इस बात को अफवाह करार दिया है, साथ ही उन्होंने पत्नी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगायाl उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पत्नी को डिवोर्स नोटिस दे दिया हैl इसके चलते वह उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रही हैl

पवित्रा ने भी राम्या को झूठा करार दिया है

पवित्रा ने भी राम्या को झूठा करार दिया है, जबकि राम्या मीडियाकर्मियों से बात कर रही हैl उन्होंने नरेश पर अय्याश होने का आरोप लगाया हैl राम्या नरेश की तीसरी पत्नी हैl दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैंl पवित्रा का भी पहले किसी और से ब्याह हो चुका था और अब दोनों अलग रह रहे हैंl यह पहली बार नहीं है जब दोनों की शादी की खबरें वायरल हो रही हैl

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!