Monalisa ने बिग बॉस के घर में लिए थे बॉयफ्रेंड संग फेरे, शादी से पहले सालों तक दोनों रहे थे पति-पत्नि के जैसे
भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक में सफर तय कर चुकी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत (vikrant Singh Rajput) के साथ शादी की है और आज वो अपनी शादी की पांचवी सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं.
इस मौके पर एक्ट्रेस ने रोमांटिक फोटो शेयर कर पति को विश किया है. लेकिन क्या आपको पता है दोनों ने बिग बॉस में फेरे लेने से पहले लंब समय तक रिश्ते में रहे थे और लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था.
मोनालिसा ने बिग बॉस के 10वें सीजन में विक्रांत सिंह (Monalisa Wedding) के साथ सात फेरे लिए थे. इनकी शादी काफी चर्चा में रही थीं. लोगों ने इनकी शादी को लेकर खूब मजाक उड़ाया था और अटकलें लगाई गई थीं कि इन्होंने ऐसा इसलिए किया कि टीवी ने टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसा किया था.
लेकिन, बिग बॉस (Bigg Boss) से बाहर आने के बाद मोनालिसा ने सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘वो खुद शादी करना चाहती थीं. इसलिए शो में उनकी शादी धूम-धाम से कराई गई थी.’
एक्ट्रेस को लोगों की इस बात से दुख हुआ था और उन्होंने इस पर अफसोस भी जताया था.
मोनालिसा ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि ‘शो में उनका शादी करना काफी अच्छा रहा था. उनकी शादी का पूरा देश गवाह बना था. इस बात से उन्हें काफी खुशी थी.’
मोनालिसा ने अपने और विक्रांत सिंह के रिश्ते को लेकर कहा था कि दोनों शादी से पहले आठ सालों तक रिश्ते में रहे थे. शादी से पहले वो लिव इन में भी रहे और पति-पत्नी के जैसे ही रहे थे. बस यहां फर्क इतना था कि सिंदूर और मंगलसूत्र की कमी थी.
अगर मोनालिसा और विक्रांत की पहली मुलाकात के बारे में बात की जाए तो दोनों पहली बार भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हा अलबेला’ के सेट पर मिले थे और यहीं से इनकी रील लाइफ कैमिस्ट्री रीयल लाइफ में बदली थी.
इसके बाद मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa And Vikrant) ने कई फिल्मों में साथ काम किया साथ ही ‘नच बलिए’ (Nach Baliye) जैसे टीवी शोज का दोनों हिस्सा रह चुके हैं.