EntertainmentNational

Lata Mangeshkar Death news update: लता मंगेशकर के घर ‘प्रभु कुंज’ पहुंचा पार्थ‍िव शरीर, आंसुओं के बीच अंतिम दर्शन

  • Lata Mangeshkar Death news update: लता मंगेशकर के घर ‘प्रभु कुंज’ पहुंचा पार्थ‍िव शरीर, आंसुओं के बीच अंतिम दर्शन

नई दिल्‍ली । लता मंगेशकर के निधन से आज पूरा देश गमगीन है। अपनी आवाज के जरिए गीतों में जान फूंकने वाली लता मंगेशकर के निधन के साथ एक स्‍वर्णीम युग का भी अंत हो गया है। उनकी आवाज का जादू हमेशा देशवासियों पर राज करता रहेगा। उनके निधन पर पीएम नरेन्‍द्र मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्‍यक्‍त किया है। उनके निधन पर दो केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा की है। पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने अपने ट्वीट में उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी उनके अंतिम दर्शनों के लिए मुंबई जा रहे हैं। उनका अंतिम संस्‍कार पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ शिवाजी पार्क में शाम साढ़े छह बजे किया जाएगा।

-लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर प्रभुकुंज पहुंचने के बाद उनके घर लोगों का तांता लग गया है। लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए लगातार लोग उनके घर पहुंच रहे हैं।

– ब्रीच कैंडी अस्‍पताल से घर ले जाया जा रहा है लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर। उनके अंतिम दर्शन पाने के लिए सचिन तेंदुलकर, महाराष्‍ट्र के सीएम समेत अन्‍य नेता भी अस्‍पताल पहुंचे हैं। अस्‍पताल से उनका घर दस मिनट के अंतर पर है।

– ब्रीच कैंडी से लेकर उनके घर और फिर शिवाजी पार्क तक एक ग्रीन कारिडोर बनाया गया है जिससे उनकी अंतिम यात्रा में कोई परेशानी न आए। इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का भी पालन किया जाएगा।

– उनकी अंतिम यात्रा की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। शिवाजी पार्क में भी तैयारी जोरों पर हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुख्‍ता की गई है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने 1987 में लता मंगेशकर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्‍मानित किया था। वर्ष 2001 में उन्‍हें राष्ट्र के लिए उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वो से सम्मान पाने वाली एमएस सुब्बुलक्ष्मी के दूसरी महिला गायिका हैं। इसके अलावा फ्रांस ने भी उन्हें वर्ष 2007 में अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, आफ द लीजन आफ आनर से सम्मानित किया गया था।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!