Entertainment

KBC 14 Registration Question 7: किक्रेट से जुड़ा है अमिताभ बच्चन का 7वां सवाल, ऐसे भेंजे झटपट सही जवाब

नई दिल्ली। KBC 14 Registration Question 7: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। केबीसी अपने अबतक के 13 सीजन्स में जाने कितने ही लोगों को करोड़पति और लखपति बना चुका है। ऐसे में एक बार फिर अमिताभ बच्चन अपने इस क्वीज शो के जरिए आपकी किस्मत का ताला खोलने के लिए हाजिर हो चुके हैं। 14वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू हो चुका हैं। अब शुक्रवार यानी 15 अप्रैल को बिग बी ने अपना सातवां सवाल पूछ लिया है। तो ये रहा 14वें सीजन का 7वां सवाल और असका सही जवाब…

सवाल: टैमसन ब्यूमोंट को एलबीडब्ल्यू आउट कर कौन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं?

A. अनीसा मोहम्मद

B. शबनम इस्माइल

C. झूलन गोस्वामी

D. मिताली राज

इस सवाल का सही जवाब है ऑपशन C यानी झूलन गोस्वामी

बता दें कि 39 साल की झूलन गोस्वामी ने यह उपलब्धि माउंट माउंगानुई में इंग्लैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप मैच में हासिल की। उन्होंने इंग्लैंड की ओपनर ब्यूमोंट को पारी के तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन भेजा और अपने 250 वनडे विकेट पूरे कर लिए।

इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आपके पास आज यानी 16 अप्रैल रात 9 बजे तक का ही समय है। आज रात 9 बजे अमिताभ बच्चन शो का 8वां सवाल पूछेंगे। आपके पास समय कम है तो चलिए जानते हैं सही जवाब भेजने का पूरा प्रैसेस…

इस प्रश्न का सही उत्तर देकर केबीसी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए Sonyliv ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।

सही जवाब देने के लिए वेबसाइट या ऐप पर जाकर जवाब के साथ अपनी उम्र, फोन नंबर और पता देना होगा। एसमएस के जरिए जवाब देने के लिए फोन पर KBC इसके बाद स्पेस देकर सही ऑप्शन लिखें और 509093 पर एसएमएस करें। जिन लोगों के ज्यादातर सवालों के जवाब सही होंगे, उन्हें अगले राउंड में शामिल होने का मौका मिलेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!