Anupama: वनराज और मुक्कू के रिश्ते से खुश नहीं हैं फैंस! जमकर वायरल हो रहे ये मजेदार मीम्स
टीवी शो ‘अनुपमा’ की कहानी इस वक्त ऐसे मोड़ से गुजर रही है कि फैंस बस अपने दिल थामकर बैठे हैं। पहले अनुपमा और फिर काव्या की जिंदगी बरबाद कर चुका वनराज शाह धीरे-धीरे अनुज कपाड़िया की बहन मुक्कू के करीब आता जा रहा है। मुक्कू भी अब वनराज को चाहने लगी है लेकिन अनुपमा और अनुज इस कहानी को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि इस कहानी का अंत अच्छा नहीं होगा।
वनराज का तीसरा शिकार होगी मुक्कू?
फैंस भी वनराज और मुक्कू के रिश्ते को लेकर पॉजिटिव नहीं हैं। वो नहीं चाहते हैं कि अनुपमा और काव्या की तरह अब मुक्कू के साथ भी अन्याय हो। मालूम हो कि मालविका पहले ही डॉमेस्टिक वॉयलेंस और मैरिटल रेप का शिकार रह चुकी है। यही वजह है कि दर्शक मालविका और वनराज के करीब आने से बहुत खुश नहीं हैं। ऐसे में देखना होगा कि कहानी क्या मोड़ लेती है।
जमकर वायरल हो रहे हैं रिश्ते पर बने मीम
इसी बीच मालविका और वनराज की बढ़ती करीबियों का मजाक उड़ाया जाना भी शुरू हो गया है। ट्विटर पर मालविका और वनराज के रिश्ते को लेकर मीम बनाए जा रहे हैं और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मीम लेकर आए हैं जिन्हें ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है। बता दें कि रुपाली गांलुली और सुधांशु पांडे स्टारर ये शो टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहता है।
#Anupamaa
If vanika's story is the next track of the show then I only want mukku to flip at the end and just say this 👇 to vanraj pic.twitter.com/Ae01HVMvDq— Miz Jain (@Miz_Jain) January 29, 2022
#Anupamaa
Earlier mukku tags kavya as Pati chor and now she is doing the same 😒🥴😩 pic.twitter.com/osW39PUdDe— Miz Jain (@Miz_Jain) January 29, 2022
https://twitter.com/bairaagix/status/1488018949837328385?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1488018949837328385%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-anupama-fans-not-happy-with-vanraj-shah-and-malvika-mukku-relationship-memes-going-viral-5713258.html
https://twitter.com/Feminist_Radha/status/1487339147027443714?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1487339147027443714%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-anupama-fans-not-happy-with-vanraj-shah-and-malvika-mukku-relationship-memes-going-viral-5713258.html
अब अनुपमा निकालेगी प्रॉब्लम का कोई हल?
शो की कहानी में लगातार आने वाले उतार चढ़ाव दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। इसके अलावा समय-समय पर टीवी शो अनुपमा के जरिए मेकर्स कोई न कोई सोशल मैसेज भी देने की कोशिश करते रहते हैं। शो की कहानी एक ऐसी औरत के बारे में है जो रूढ़िवादी परंपराओं और खोखले रिश्तों की बेड़ियां तोड़कर आगे बढ़ती है लेकिन फिर भी सही और गलत का फर्क नहीं भूलती।