साउथ सुपर स्टार Ram Charan की शिवालय सेवा का वीडियो वायरल, बॉलीवुड को कोसने लगे लोग
Mumbai : ऐक्टर राम चरण (Ram Charan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शिवालय सेवा करते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। लोग तरह-तरह के रिऐक्शंस दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने राम चरण की तारीफ की है और लिखा है कि वह सच्चे सुपरस्टार हैं। वहीं कई लोग बॉलीवुड ऐक्टर्स को कोस रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी लिखा है। इस पर राम चरण के फैन्स सपोर्ट में आ गए हैं। बता दें कि यह वीडियो पुराना है। वैसे राम चरण ईश्वर में गहरी आस्था रखते हैं। बीते दिनों वह अयप्पा साधना की वजह से चर्चा में थे।
कुछ को लगा पब्लिसिटी स्टंट
साउथ ऐक्टर राम चरण का एक वीडियो चर्चा में है। उसमें वह शिवालय में सेवा करते दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वीडियो 2019 शिवरात्रि का है। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके लोग राम चरण की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई लोग बॉलीवुड ऐक्टर्स को भी भला-बुरा कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, पब्लिसिटी स्टंट। इस पर राम चरण के फैन ने जवाब दिया है, वीडियो कुछ साल पुराना है, अगर RRR के बाद का होता तो पब्लिसिटी स्टंट हो भी सकता था। यहां तक की उनके प्रोडक्शन हाउस का लोगो हनुमान हैं न कि उनके दादा, परदादा की तस्वीर।
लोगों ने की बॉलीवुड की बुराई
एक और यूजर ने लिखा है, जो सनातन परंपराओं के साथ चलेगा, उसका सितारा आसमां की बुलंदियों को छुएगा, देख लीजिए साउथ की फिल्में आज सुपर डुपर हिट हो रही हैं, जो बॉलीवुड की तीन-तीन फिल्में कमाई नहीं करतीं वे साउथ की अकेली फिल्म कर रही है। ऐसे ही कई और कमेंट्स हैं जिनमें बॉलीवुड फिल्में न चलने का जिक्र किया गया है।
RC 15 की चल रही शूटिंग
वर्क फ्रंट पर बात करें तो राम चरण की फिल्म RRR बंपर कमाई करके सुपर-डुपर हिट हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1132 करोड़ रुपये है। उन्होंने अपने पिता आचार्या में छोटा सा रोल किया था। वहीं राम चरण फिल्म RC 15 की शूटिंग कर रहे हैं।