Entertainment

केआरके जरूरतमंदों को दे रहे हैं 5 हजार रुपये? ट्वीट देख लोग बोले- वाकई कमाल है

कमाल राशिद खान यानी केआरके अपने ट्वीट्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने वाकई कमाल का ट्वीट किया है। केआरके ने ट्वीट करके आज जरूरतमंदों को 5 हजार रुपये देने की घोषणा की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वह मदद मांगने वाले हर इंसान को 5000 रुपये देंगे।

हालांकि एक शर्त भी रखी है। अब उनके ट्विटर हैंडल पर मदद मांगने वाले लोगों की लाइन लग गई है। कई लोगों ने उनके साथ अपनी समस्याएं शेयर करनी शुरू कर दी हैं तो कुछ लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं।

केआरके ने लिखा, आज है अच्छा दिन

केआरके ने ट्वीट किया है, आज अच्छा दिन है। इसलिए आज जो भी मुझसे मदद मांगेगा उसे मेरी तरफ से 5000 रुपये मिलेंगे। लेकिन आपको तभी रिक्वेस्ट करनी है जब आप वाकई प्रॉब्लम में हों। केआरके के इस ट्वीट पर तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ लोगों ने अपनी पढ़ाई की फीस भरने के लिए मदद मांगी है।

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1493382033103597568?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1493382033103597568%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-krk-tweets-he-will-give-5-thousand-rupees-to-needy-people-his-followers-requesting-for-help-5820727.html

वहीं कुछ लोगों ने मजाक भी किया है। एक ने लिखा है, कृपया मुझे यह पैसे दे दें ताकि मैं अपनी क्रश के साथ रोमांटिक मूवी डेट पर जाकर गहराइयां देख सकूं। कल वैलंटाइन्स डे था लेकिन मैं उससे पूछ नहीं पाया। लेकिन अगर आप आज मुझे पैसे भेज देंगे तो जरूर डेट पर चला जाऊंगा। इस पर किसी ने जवाब दिया है, गहराइयां ऐमजॉन पर रिलीज हुई है थिएटर में नहीं।

https://twitter.com/Nikhil_P_B/status/1493429192519675904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1493429192519675904%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-krk-tweets-he-will-give-5-thousand-rupees-to-needy-people-his-followers-requesting-for-help-5820727.html

https://twitter.com/Akrit_Shahi/status/1493426246671241217?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1493426246671241217%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-krk-tweets-he-will-give-5-thousand-rupees-to-needy-people-his-followers-requesting-for-help-5820727.html

विवादित ट्वीट्स बनते हैं सुर्खियां

केआरके अपने विवादित ट्वीट्स के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह बॉलीवुड और खासकर सलमान खान पर निशाना साधते रहते हैं। वहीं ट्विटर पर अजीबोगरीब प्रिडिक्शंस भी करते रहते हैं। बीते दिनों गहराइयां को लेकर भी केआरके ने विवादित ट्वीट्स किए थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!