Entertainment

कंगना रनौत ने किया दीपिका पादुकोण की फिल्म का ‘रिव्यू’! कहा- पोर्नोग्राफी दिखाकर नहीं बचा पाओगे

दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म की कहानी नई पीढ़ी के रिश्तों की उलझन और इसकी नादानियों को लेकर है। दीपिका पादुकोण की फिल्म के बारे में सवाल करने पर एक पत्रकार को लताड़ने के बाद अब कंगना रनौत ने जैसे इस फिल्म के बारे में पूरा रिव्यू ही लिख डाला है। कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की फिल्म की जमकर बुराई की है।

कंगना ने उड़ाईं ‘गहराइयां’ की धज्जियां

अब देखना ये होगा कि क्या ये सब कुछ बॉलीवुड की एक नई कैट फाइट को जन्म देने जा रहा है या फिर दीपिका पादुकोण इस मामले पर खामोश ही रहेंगी? शनिवार रात कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर मनोज कुमार और माला सिन्हा की फिल्म ‘हिमालय की गोद में’ का गाना ‘चांद सी महबूबा हो मेरी’ को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं भी स्टार ऑफ द मिलेनियम हूं लेकिन फिर भी इस तरह के रोमांस को पहचानती और समझती हूं।’

फिल्म में कोई ‘गहराइयां’ नहीं हैं

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘मिलेनियम/नई पीढ़ी और शहरी फिल्मों के नाम पर प्लीज ये सब कबाड़ मत बेचो। खराब फिल्में खराब फिल्में ही होती हैं। कितना भी शरीर या पोर्नोग्राफी दिखा लो, इसे बचा नहीं पाओगे। देखो बुनियादी फैक्ट ये है कि इसमें गहराइयां वाली कोई बात ही नहीं है।’ कंगना रनौत ने अपनी इस पोस्ट के जरिए दीपिका की फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया है।

नहीं मिल रहा है पब्लिक का प्यार

मालूम हो कि दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर पब्लिक सेंटीमेंट बस ठीक-ठाक ही रहा है। फिल्म का रिव्यू कुछ खास जोरदार नहीं रहा है, ऑडियंस का रिएक्शन भी इस फिल्म पर सादा ही रहा है। कोविड और बाकी चीजों को ध्यान में रखते हुए फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है जिसके दाम पिछले दिनों ही बढ़ाए गए हैं। ऐसे में फिल्म चारों खाने चित भी हो सकती है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!