अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को बैन करने की करणी सेना की मांग, कोर्ट पहुंचा मामला
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज (Prithviraj)’ को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. अक्षय और मानुषी के फैंस जहां फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं, करणी सेना (Karni Sena) फिल्म को बैन करने की मांग पर अड़ी हुई है. मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है. करणी सेना की जनहित याचिका दायर की थी, जिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के लखनऊ बेंच ने केंद्रीय सरकार (Central government) से सवाल किया है.
21 फरवरी को होगा अगली सुनवाई
फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच ने केंद्रीय सरकार से पूछा कि क्या सेंसर बोर्ड ने फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज को लेकर सर्टिफिकेट दे दिया है? करणी सेना (Karni Sena) के वाइस प्रेजिडेंट संगीता सिंह की जनहित याचिका पर जस्टिस ए आर मसूदी और जस्टिस एन के जौहरी ने ये ऑर्डर दिया है. मामले की अगली सुनवाई अब 21 फरवरी को निर्धारित की गई है.
करणी सेना की मांग फिल्म को किया जाए बैन
करणी सेना फिल्म को बैन करने की मांग कर रही है. उनका दावा है कि फिल्म में पृथ्वीराज की गलत छवि दिखाई जा रही है. इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. याचिकाकर्ताओं का ये भी कहना है कि फिल्म के प्रीव्यू से पता चल रहा है कि ये कॉन्ट्रोवर्शियल होगी.
करणी सेना के निशाने पर रहता है बॉलीवुड!
ये पहली बार नहीं है जब करणी सेना इस तरह से किसी फिल्म का वोरिध कर रही हो. इससे पहले भी बॉलीवुड फिल्म को लेकर अपना विरोध जाहिर कर चुकी है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर भी करणी सेना ने काफी विरोध किया था. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था और करणी सेना ने फिल्म के रिलीज वाले दिन भी हर थिएटर के बाहर अपना प्रदर्शन किया था.
चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है फिल्म का निर्देशन
फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. यशराज के बैनल तले बनी ये फिल्म 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं हो पाया, फिलहाल तय नहीं है कि ये कब रिलीज होगी.