‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए दिखा ‘जय संतोषी माँ’ जैसा क्रेज, 47 साल पहले रचा था इतिहास
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है। हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की तुलना ‘दंगल’ और ‘बाहुबली-2’ जैसी फिल्मों से करते हुए बताया था कि किस तरह 8वें दिन के कलेक्शन के मामले में फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई की है। 9वें दिन का कलेक्शन फिल्म का अभी तक का हाइएस्ट वन डे कलेक्शन रहा है। इसी के साथ फिल्म के बारे में तरण आदर्श ने कहा है कि उन्हें ये फिल्म 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय संतोषी मां’ की याद दिलाती है जिसने इतिहास रच दिया था।
इतिहास रह रही है ‘कश्मीर फाइल्स’
तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ‘मैंने 1975 में जय संतोषी मां को लेकर पब्लिक में जबरदस्त क्रेजीनेस देखी जैसी पहले कभी किसी फिल्म को लेकर नहीं देखी गई थी। इसने शोले जैसी स्ट्रॉन्ग फिल्म का सामना करते हुए इतिहास रच दिया। 47 साल के बाद फिर एक बार ऐसा ही हो रहा है। TheKashmirFiles भी इतिहास रच रही है… रिकॉर्ड तोड़ रही है, नए बेंचमार्क सेट कर रही है।’
I was witness to the unparalleled hysteria of #JaiSantoshiMaa in 1975… It faced a mighty opponent in #Sholay, yet rewrote HISTORY then.
It's happened the second time, after 47 years… #TheKashmirFiles is also creating HISTORY… Demolishing records, setting NEW BENCHMARKS. pic.twitter.com/yfabnNLyI4— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2022
हफ्ते भर में किया 100 करोड़ क्रॉस
फिल्म ने सिर्फ एक ही हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि फिल्म की रिलीज के वक्त इसकी शुरुआत बहुत ही सामान्य रही थी लेकिन फिर इसे माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिला और देखते ही देखते फिल्म के बिजनेस में जबरदस्त उछाल आ गया। तरण आदर्श ने कहा है कि फिल्म का 10वें दिन का कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है।
तरण ने क्यों की ‘जय संतोषी मां’ से तुलना?
तरण आदर्श द्वारा फिल्म की तुलना ‘जय संतोषी मां’ के साथ किए जाने का एक बड़ा कारण यही है कि ये एक हल्के बजट वाली फिल्म थी जिसमें ना तो कोई बहुत बड़ी स्टार कास्ट थी और ना ही इसका मास लेवल पर प्रमोशन किया गया था। ये फिल्म सिर्फ अपने कॉन्टेंट के दम पर चली थी और द कश्मीर फाइल्स के मामले में भी सब कुछ इसी तरह देखने को मिल रहा है।