Entertainment

केआरके के ट्वीट पर अभिषेक बच्चन का करारा जवाब, कहा- ‘आपने बनाई थी ना देशद्रोही’

अभिषेक बच्चन ट्विटर पर अपना कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाते आए हैं। वह अपने ट्वीट से ट्रोल्स से लेकर आलोचकों तक की बोलती बंद कर देते हैं। खुद को समीक्षक बताने वाले कमाल आर खान ने जब अभिषेक बच्चन के ट्वीट पर रिएक्शन दिया तो अभिनेता ने भी उनको उन्हीं की स्टाइल में जवाब दिया।

इस पर फैन्स अभिषेक की तारीफ कर रहे हैं। पूरा मामला तब शुरू हुआ जब अभिषेक बच्चन ने मलयालम फिल्म ‘वाशी’ का एक पोस्टर शेयर किया। फिल्म में तोविनो थॉमस और कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं।

अभिषेक से भिड़े केआरके

अभिषेक ने लिखा, ‘मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक और कमाल की फिल्म आ रही है। तोविनो, कीर्ति और पूरे कास्ट-क्रू को शुभकामनाएं।‘
केआरके ने अभिषेक के ट्वीट पर बॉलीवुड का जिक्र किया और लिखा- ‘भाई कभी आप बॉलीवुड वाले भी कोई कमाल की फिल्म बना देना।‘

अभिषेक के जवाब की तारीफजवाब में अभिषेक ने केआरके की फिल्म ‘देशद्रोही’ का जिक्र किया। वह लिखते हैं, ‘प्रयास करेंगे। आपने बनाई थी ना… देशद्रोही।‘ अभिषेक के इसी जवाब पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

केआरके ने आगे लिखा

हालांकि केआरके रुकने वाले नहीं थे उन्होंने कहा, ‘हाहाहा, मेरी फिल्म के बजट (1.5 करोड़) से ज्यादा तो आप लोगों के मेकअप मैन का बजट होता है। सेकेंड फिल्म आप बॉलीवुड वालों ने बनाने नहीं दी। नहीं तो ब्लॉकबस्टर भी बनाकर दिखा देता।‘ आगे अभिषेक ने कहा, ‘चलिए आप भी कोशिश कीजिए। आशा करते हैं कि इस संघर्ष में आप सफल हों।‘

आने वाली फिल्म

अभिषेक के काम की बात करें तो वह पिछली बार ‘बॉब बिस्वास’ में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्म ‘दसवीं’ है। इसमें उनके अपोजिट यामी गौतम हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!