पहली बार महिला सिक्रेटरी के हाथो मे नौ ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी
सिद्धार्थनगर। पंचायती राज विभाग में हुए फेरबदल के बाद बनाए गए कलस्टर मे लोटन ब्लॉक के दो कलस्टर के नौ ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी पहली बार महिला सिक्रेटरी के हाथ मे सौपी गई हैं। महिला सिक्रेटरी के कार्य के परफॉर्मेंस को देखते हुए अधिकारियों ने यह तैनाती की है।
लोटन ब्लाक के 54 ग्राम पंचायतों में कुल 11 कलस्टर बनाए गए हैं। 54 ग्राम पंचायतों मे कुल नौ ग्राम पंचायत सचिव नियुक्त है। नौगढ़ ब्लॉक मे स्थानांतरित होकर आई महिला सिक्रेटरी प्रियंका गोस्वामी को दो कलस्टर के 9 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई हैं। जबकि पूर्व से ब्लाक में तैनात महिला सिक्रेटरी शीला पटेल को एक कलस्टर के 6 ग्राम पंचायतों का कार्य भार सौपा गया है।
लोटन ब्लाक की स्थापना के बाद पहली बार महिला सिक्रेटरी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद से महिला सिक्रेटरी प्रतिदिन अपने आवंटित गांवों में दिखाई देने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार ऐसी सिक्रेटरी आई है जो प्रतिदिन गांवों में जा रही हैं। सिक्रेटरी से मिलने के लिए ब्लाक का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। खण्ड विकास अधिकारी लालजी शुक्ल का कहना है कि महिला सिक्रेटरी के पुराने ब्लाक में किए गए कार्यों के परफार्मेंस अच्छा मिलने के कारण यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और वह अपनी जिम्मेदारी भी निभा रही है।