
-
यूपी ग्रामीण बैंक में एक युवक से 8000 की छिनैती, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग
टाण्डा (अम्बेडकरनगर) यूपी ग्रामीण बैंक में एक युवक से छिनैती किये जाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की हैइब्राहिमपुर थाना अंतर्गत राजेंद्र वर्मा पुत्र स्व० त्रिभुवन वर्मा . निवासी ग्राम बरवां विट्ठलपुर बड़ौदा यूपी बैंक केदारनगर में धन निकासी हेतु गया हुआ था लेकिन जैसे ही राजेन्द्र ने बैंक कैशियर के हाथ से पैसा लेकर जेब में रखने का प्रयास किया तभी उसके पीछे खड़ा एक युवक पैसा छीन कर भाग गया।
छीनी गई रकम आठ हजार रुपये बतायी जा रही है। मुझे तथा ने पहुंचकर तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है इस संबंध में इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में ह मामले की छानबीन की जा रही है।