Crime

मजदूरी के पैसे मांगने पर मिली मौत, ठेकेदार पर 12 हजार रुपये के लिए महिला को पीट-पीटकर मारने का आरोप

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सतना जिले में मजदूरी मांगने पर 33 साल की एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मृतक महिला ने जब मालिक से अपनी मजदूरी के बकाया 12 हजार रुपये मांगे तो मालिक और उसकी बेटी ने मजदूर महिला की बुरी तरह पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक सतना जिले के ग्राम रामपुरवा उंचेरा की रहने वाली केशकली धीमरी की राजभर दुबे (44) और उनकी बेटी रानू दुबे (26) ने 24 मई को बुरी तरह पिटाई की। केशकली धीमरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रविवार को केशकली ने दम तोड़ दिया।

सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने इस मामले को लेकर कहा कि ‘केशकली धीमर कैटरर राजभर दुबे के लिए काम करती थी। दुबे के पास केशकली के 12 हजार रुपये बकाया थे। केशकली जब राजभर दुबे के घर अपनी मजदूरी के पैसे मांगने गई तो दुबे ने उसके साथ पहले गाली-गलौज की और फिर उसके साथ मारपीट की।

पुलिस के मुताबिक दुबे की बेटी रानू ने भी केशकली के साथ मारपीट की और उसके पेट पर ताबड़तोड़ वार किया। इस बीच केशकली का पति संतोष मौके पर पहुंच गया और उसने दर्द से छटपटा रही केशकली को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!