Crime

Crime News : पति के सामने उतारे महिला के कपड़े, 50 हजार रुपए नहीं देने पर दी दुष्‍कर्म की धमकी

छौड़ाही (बेगूसराय)। Begusarai News: बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी में गुंडई का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के कुछ बदमाशों ने पति के सामने एक महिला के सारे कपड़े उतरवा दिए और दोनों की बेरहमी से पिटाई की।

शिकायतकर्ता का कहना है कि पति की ओर से रहम की भीख मांगने पर 40 हजार रुपए लेने के बाद दबंगों ने जान बख्‍शी। साथ ही 10 हजार रुपए और नहीं देने पर महिला के साथ दुष्‍कर्म करने की धमकी दी। घटना छह अप्रैल की ही बताई जा रही है।

महिला थाना में मंगलवार को दर्ज हुआ मामला

आरोप यह भी है कि मामले में पीडि़ता अपने पति के साथ छौड़ाही ओपी शिकायत के लिए पहुंची, मगर उसका आवेदन वहां नहीं लिया गया। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि ओपीध्यक्ष ने बिना आवेदन लिए ही उसे भगा दिया।

इधर, बदमाशों द्वारा लगातार धमकी दिए जाने पर पीड़‍ि़ता ने मंगलवार को महिला थाने में पहुंच कर मामला दर्ज कराया। हालांकि ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला मेरे पास नहीं आई थी। घटना की जानकारी मुझे नहीं है।

बदमाशों के डर से दूसरे के घर में ली शरण

फिलहाल पीडि़त परिवार बदमाशों के डर से दूसरे के घर में शरण लिए हुए हैं। पीडि़ता ने बताया कि छह अप्रैल की रात 10 बजे वह अपने पति के साथ घर में सो रही थी। तभी छह लोग हाथ में पिस्तौल, लोहे का राड, खंती आदि हथियार लिए हुए उनके घर पर आ धमके एवं गालियां देने लगे।

गाली-गलौज का विरोध करने पर ब्रजकिशोर पासवान ने उनके सर में पिस्तौल सटा दिया एवं अन्य बदमाशों ने जबरन महिला के सभी कपड़े उतरवा लिया और लात, घूंसे व लोहे के राड से पिटाई कर दी।

जान बख्‍शने के लिए मांगे 50 हजार रुपए

महिला को बचाने के क्रम में बदमाशों ने उसके पति से 50 हजार रंगदारी की मांग की। बदमाशों के डर से महिला ने घर से 40 हजार रुपये निकाल कर दे दिया। बदमाशों ने सुबह तक बाकी के 10 हजार रुपये पहुंचाने अन्यथा दुष्कर्म करने व सपरिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

पीडि़ता ने घटना का कारण दबंग व प्रभावशाली बदमाशों को बराबर विरोध करना बताया है। उन्होंने छौड़ाही पुलिस पर गाली-गलौज कर भगा देने का भी आरोप लगाया है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष अवंती कुमारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!