Crime

UP : पहले अधिकारी फिर डॉन बनकर व्यापारी चाचा से भतीजे ने वसूले 30 लाख, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

टीवी और फिल्में देखकर किशोर और युवा किस कदर बिगड़ रही हैं इसका एक उदाहरण वाराणसी में देखने को मिला है। यहां एक कपड़ा कारोबारी को उसके ही रिश्ते में लगने वाले भतीजे ने अजब तरीके से चूना लगाया है। भतीजे ने पहले अधिकारी बनकर चाचा से वसूली की। इसके बाद माफिया डॉन बनकर रंगदारी भी वसूल ली। धीरे-धीरे 30 लाख रुपये देने के बाद चाचा ने पुलिस से शिकायत की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने भतीजे के साथ ही एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से छह लाख 60 हजार रुपये, एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया गया है।

लक्सा के मिसिर पोखरा निवासी कपड़ा कारोबारी नरेंद्र गुप्ता को पहले रिश्ते में भतीजा लगने वाले अनुभव गुप्ता ने व्हाट्सएप मैसेज भेजकर खुद को सेल्स टैक्स अधिकारी बताया। पहली बार एक लाख रुपये मांगे, फिर कार्रवाई का डर दिखाकर दो लाख रुपये और लिये।

इसके बाद खुद को कभी मुंबई तो कभी मेरठ का डॉन बताकर परिवार समेत जान से मारने की धमकी, बच्चों को किडनैप करने की धमकी देकर कुल 30 लाख रुपये वसूल लिये। पैसे दे-देकर थके और डरे व्यापारी ने 21 जुलाई को लक्सा थाने में शिकायत की और मुकदमा दर्ज कराया।

रुपये खत्म हो गए तब पुलिस से की शिकायत : कारोबारी नरेंद्र गुप्ता तब पुलिस के पास पहुंचे, जब उनके पास से रुपये खत्म हो गए। परिवार के अपहरण और हत्या की धमकी सहमे नरेंद्र को जब कोई रास्ता न दिखा तो उन्होंने रिश्तेदारों व दोस्तों से बात की। उनकी सलाह पर पुलिस के पास गए

छापेमारी से बचने के लिए दिये थे रुपये

नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 10 फरवरी को उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को सेल्स टैक्स अधिकारी बताया। धमकी देते हुए लिखा कि तुम्हारे पास बहुत संपति है। सारा माल जब्त करा दूंगा, नहीं तो तत्काल एक लाख रुपये भेजो। कारोबारी ने उसी दिन एक लाख रुपये अपने स्टाफ साकिब के जरिये महमूरगंज पेट्रोल पंप के पास भिजवाए। दोबारा 16 मार्च को लहरतारा रोड के समीप दो लाख रुपये भिजवाए।

पुलिस ने सर्विलांस के जरिये आरोपियों को ट्रेस किया तो पता चला कि उसका भतीजा ही पैसे वसूल रहा है। पुलिस ने भतीजे अनुभव के साथ ही उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!