Crime

दहेज व विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

टांडा(अम्बेडकरनगर) दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरा न होने पर विवाहिता के पति ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है गौरतलब है श्यामलाल पुत्र स्व0 मुरली निवासी ग्राम अमरौला थाना सम्मनपुर ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री नीलम का विवाह 5-6 वर्ष पूर्व रोशनलाल पुत्र महेश निवासी पिपरी विशुनपुर के साथ किया था शादी के बाद से ही दामाद रोशनलाल मेरी पुत्री को मोटर साइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था. साथ ही साथ मारता-पीटता था।

मोटर साइकिल की मांग को लेकर 03 वर्ष पूर्व मेरी पुत्री नीलम को मार-पीट कर मोटर साइकिल लाने की बात को लेकर मेरे घर मेरा दामाद छोड़कर चला गया था फिर भी किसी तरह समझा बुझाकर अपनी पुत्री को वापस भेज दिया था इधर कुछ दिनो से मेरी लड़की बता रही थी कि पापा वो मोटर साइकिल मांग रहे है, इसलिए मुझे मारते पीटते है।

आज दिनांक 30 05-2022 को सूचना मिली की मेरी लड़की नीलम को गाड़ी को मांगने की बात को लेकर मेरा दामाद रोशनलाल पुत्र राम महेश निवासी ग्राम पिपरी विशुनपुर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर ने मेरी पुत्री नीलम को रात्रि में मारा-पीटा व गला दबाकर हत्या कर दी है। जिसकी सूचना देने आया हूँ । पुलिस ने मृतिका के पिता की तहरीर पर मु0अ0सं0 146/2022 धारा 498ए/304बी भादवि0 व 3/4 डीपी एक्ट दर्ज कर लिया अभियुक्त की तलाश की जा रही थी कि इसी बीच मुखबिर की सूचना पर समय वर्मा पेट्रोल पम्प से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके गांव के कई लोगों के पास मोटरसाइकिल है।

वह भी मोटरसाइकिल लेना चाहता था लेकिन पैसों के अभाव में वह अपनी पत्नी के पिता से मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था। कुछ वर्ष पहले पत्नी के घर वालों ने मोटरसाइकिल देने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक दिया नहीं था इसी बात को लेकर मेरा मेरी पत्नी से आए दिन कहासुनी होती थी दिनांक 30.05.22 को पड़ोस की शादी से जब मैं लौटा तो मैंने गाड़ी का उलाहना दिया जिस पर मेरी पत्नी मुझे भला-बुरा कहने लगी। गुस्से में आकर मैंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वालों में प्र०नि० विजेन्द्र शर्मा,म० उ०नि० सुश्री वंदना अग्रहरि,का० विकाश शर्मा रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!