गोरखपुर। गोरखपुर के पिपराइच के युवक ने हिंदू बनकर गुजरात की युवती से फेसबुक के जरिये दोस्ती की। उससे संबंध बनाया। बाद में युवती को पता चला कि वह मुस्लिम है। श्रीराम सेना सहारनपुर के अजितेश त्रिपाठी नाम के युवक ने ट्वीट के जरिये गोरखपुर पुलिस को सूचना दी है। उसने पुलिस को तहरीर भी ई-मेल कर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिपराइच के समदार खुर्द निवासी असगर अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। आरोपित पहले से शादीशुदा है।
श्रीराम सेना के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस
गोरखपुर पुलिस को दो दिन पूर्व श्रीराम सेना के अजितेश त्रिपाठी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि गुजरात के अहमदाबार की युवती के साथ पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार खुर्द निवासी युवक ने धोखाधड़ी की है। उसने हिंदू बनकर उसके साथ संबंध बनाया और अब वह धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है। मामले का संज्ञान लेकर पुलिस ने अजितेश त्रिपाठी से संपर्क साधा और बात की। उनसे थाने आकर तहरीर देने के लिए कहा। उन्होंने आने में असमर्थता जताई। ई-मेल पर उन्होंने इसकी तहरीर गोरखपुर पुलिस को भेज दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपित असगर अली काम के सिलसिले में सऊदी अरब में रहता था। अहमदाबाद की युवती न्यूयार्क में रहती है।
टिक-टाक पर करते थे वीडियो अपलोड
आरोपित और युवती टिक-टाक पर वीडियो अपलोड करते थे। फेसबुक के जरिये दोनों में दोस्ती हुई थी। युवक से संबंध बनने के बाद युवती को जानकारी हुई कि वह मुस्लिम है। आरोपित, युवती पर धर्म परिवर्तन के लिए जोर दे रहा था। प्रभारी थानेदार पिपराइच राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को ई-मेल के जरिये तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पहले भी सामने आ चुके हैं लव जिहाद के मामले
11 अक्टूबर 2021 : चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक युवक ने धर्म छिपाकर एक युवती से प्रेम किया। जब शादी की बात आई तो उसकी असली पहचान सामने आ गई। धोखे का आभास होने पर युवती ने आरोपित हसन रजा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
28 मार्च 2021 : बांसगांव थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने पुलिस ने वसीम व उसके पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। 8 मार्च 2021- हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक युवक ने युवती से अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर शादी कर ली। शादी के बाद उसकी असलियत सामने आई तो पुलिस ने आरोपित मैनुद्दीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।