Crime

चार धाम हवाई यात्रा का झांसा देकर हड़पे 49 हजार

गाजीपुर कोतवाली में महिला ने चार धाम यात्रा के लिए हैलीकाप्टर टिकट दिलाने का झांसा देते हुए 49 हजार रुपये हड़पे जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक ठगों ने प्रतिष्ठित कम्पनी से मिलती जुलते नाम से एजेंसी बना रखी है। जिसके नाम पर अकाउंट खुलवाते हुए उसमें रुपये भी जमा कराए गए थे।

इन्दिरानगर सेक्बर-बी निवासी कल्पना पाण्डेय परिवार संग चार धाम की यात्रा करना चाहती थीं। इसके लिए इंटरनेट पर हैलीकाप्टर बुकिंग के लिए सर्च किया था। उसी दौरान पवनहंस नाम से एक वेबसाइट नजर आई थी। जिसमें यात्रा बुकिंग के लिए एक मोबाइल नम्बर भी दिया गया था। कल्पना ने उस मोबाइल नम्बर पर बात की थी।

जिसके बाद उन्हें व्हाटसएप पर कम्पनी की तरफ से दी जाने वाली सुविधा और हैलीकाप्टर की दरें भेजी गईं थीं। व्हाटसएप चैट के दौरान ही छह लोगों के लिए 49 हजार रुपये की बात तय हुई थी। कल्पना को एचडीएफसी बैंक अकाउंट की डिटेल दी गई थी। जिसमें रुपये जमा किए जाने थे।

पीड़िता के मुताबिक पहली बार उनसे एक रुपये जमा कराए गए थे। फिर 21 हजार रुपये और 14-14 हजार रुपये दो बार में जमा किए गए थे। जिसके बाद उन्हें टिकट भेजे गए थे। 13 मई को वह लोग उत्तराखण्ड के फाटा पहुंचे थे। जहां से उन्हें हैलीकाप्टर से बाकी की यात्रा पूरी करनी थी।

पैदल पूरी करनी पड़ी यात्रा

कल्पना के मुताबिक परिवार के सदस्यों को केदारनाथ की यात्रा पूरी करने में असुविधा न हो। इसलिए हैलीकाप्टर से जाने का प्लान बना था। पीड़िता के मुताबिक 49 हजार रुपये देने के बाद भी उनके परिवार को पैदल ही यात्रा करनी पड़ी थी। इस दौरान काफी दिक्कतें भी आईं थीं। यात्रा पूरी कर घर लौटने के बाद भी कल्पना ने टिकट देने वालों से सम्पर्क करने का प्रयास किया था। लेकिन सफलता नहीं मिली थी। जिसके बाद पीड़िता ने गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!