Crime

अम्बेडकरनगर : धर्म छिपाकर की शादी, धर्मांतरण के बाद तीन तलाक, फिर भाइयों संग हलाला, अब न्याय के लिए भटक रही युवती

अंबेडकरनगर. यूपी के अम्बेडकरनगर में धर्म छिपाकर शादी, तीन तलाक और फिर हलाला के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि आजमगढ़ निवासी शाबाम ने श्यामू बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसकर मंदिर में शादी की और फिर सप्ताह भर के अंदर जबरन निकाह किया और नमाज व कलमा न पड़ने पर तीन तलाक दे दिया. इसके बाद युवती को फिर से निकाह करने के नाम पर अपने भाइयों के साथ हलाला कराने पर मजबूर किया. अब पीड़िता का पूरा परिवार न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. हालांकि न्यायलय के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी तो दर्ज कर ली, लेकिन कार्यवाई ने नाम पर अभी भी हीला हवाली कर रही है.

दरअसल, मालीपुर थाना के सैरपुर उमरन गांव की युवती की सम्मनपुर के हरदिलपुर में रिश्तेदारी है. यहां पड़ोसी जिले आजमगढ़ के पवई थाने के मिल्कीपुर का शाबाम अपना धर्म छिपाकर श्यामू बनकर युवती के घर आने जाने लगा. धीरे-धीरे उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाई और उनके पूरे परिवार को शादी के लिए राजी कर लिया। परिवार वालों ने 22 मई 2020 को शादी की तिथि निर्धारित की, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन लग जाने से 10 जुलाई 2020 को जलालपुर कस्बे के मठिया मंदिर में शादी करनी पड़ी.

धर्मांतरण करवा पढ़वाया निकाह

युवती को ससुराल पहुंचे एक सप्ताह ही हुए थे कि शाबाम और उसके परिवार वालों ने मौलवी बुलाकर जबरन धर्मांतरण करवाकर निकाह पड़वा दिया. इसके बाद पीड़िता पर नियमित नमाज और कलमा पढ़ने का दबाव बनाया जाने लगा. घरवालों के साथ आसपास की मुस्लिम महिलाएं उसे नमाज और कलमा पढ़ने का जबरन अभ्यास भी कराने लगी. विरोध करने पर आए दिन मारपीट की जाती. फिर शाबाम ने उसे तीन तलाक दे दिया, लेकिन घर बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी. यहां तक कि युवती का मोबाइल भी छीन लिया गया.

भाइयों से कराया हलाला

इस बीच शाबाम ने दोबारा निकाह करने की बात कर उसे अपने भाई मेहंदी हसन एवं शरीफ से हलाला करने पर मजबूर किया. किसी तरह भागकर युवती अपने पिता के पास पहुंची और पूरी दास्तां सुनाई. पीड़ित परिवार ने मालीपुर थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के बजाय डांट कर भगा दिया. सीओ जलालपुर से भी फरियाद का कोई फायदा नहीं हुआ. एसपी को भी मामले से अवगत कराया, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिलने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

विहिप ने दी चेतावनी

उधर विश्व हिंदू परिषद ने पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की चेतावनी दी है. पूरे मामले में जब अम्बेडकरनगर एसपी अलोक प्रियदर्शी से बात की गई तो उन्होंने बताया मामले में पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज किया जा चुका है और मामले की जांच सीओ जलालपुर कर रहे है. सभी साक्ष्य इकठ्ठा करके मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!