Crime

Video News : तलवापार मोहल्ले उपद्रव मामले में पोलिस ने किया पोस्टर जारी, सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाया

टांडा(अम्बेडकरनगर) जुमे की नमाज के बाद टांडा के तलवापार मोहल्ले में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस ने घटना में शामिल लोगों के पोस्टर जारी कर दिये और इन पोस्टरो को सार्वजनिक स्थलो पर चिपका दिये मामले में अब तक 34 आरोपी जेल भेजे जा चुकी है पत्थरबाजो के विरुद्ध पुलिस का लगातार शिकंजा कसता चला जा रहा है इसी बीच पुलिस बीडियों पुटेज के आधार पर उपद्रव में शामिल लोगों की पहिचान के लिए पोस्टर जारी कर दिये जिनके पहिचान की कोशिश की जा रही है ।

गौरतलब है कि जुमे की नमाज से पहले पुलिस ने शांति कमेटी की बैठक बुलाकर तथा धर्म गुरुओं से मिल कर शांति बनाए रखने की अपील की  थी साथ ही पुलिस पूरे तरीके से यहां तक की नगर में गस्त के दौरान  रास्ते में भी जो लोग मिलते थे उनसे कोतवाल बृजेंद्र शर्मा और क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार शांति बनाए रखने की अपील करते रहे जो भी मिलता है उसे वह समझाते रहे।

जिसका असर भी देखने को मिला जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई लेकिन जुमे की नमाज समाप्त होने के बाद ज्यादातर लोग अपने घर चले गए लेकिन इसी बीच एक संप्रदाय विशेष के  युवक काफी संख्या में  तलवापार पहुंच गये  पत्थरबाजी कर  पूरा माहौल बिगड़ दिये।

घटना से पुलिस द्वारा कई दिनों से की जा रही मेहनत पर पानी फेर दिया पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करना शुरू किया जिनमें अब तक पुलिस ने 34 आरोपियों  को जेल भेज दिया और पोस्टर जारी कर उसे सार्वजनिक स्थलों पर चिपका कर उपद्रवियों की पहचान में जुट गयी है क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि घटना में जो भी शामिल हैं वह थाने पर हाजिर हो जाएं उन्होने सभी नगर वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!