Crime

Video News : योगी सरकार के मंसूबों पर भू माफिया तालाब की जमीन पर मकान बनाकर फेर रहे पानी

  • *योगी सरकार के मंसूबों पर भू माफिया तालाब की जमीन पर मकान बनाकर फेर रहे पानी*
  • *वहीं दूसरी तरफ सार्वजनिक नाले पर अवरुद्ध कर किया अवैध कब्जा*

कादीपुर सुलतानपुर। समाज के हितों को लेकर दिनांक 24/5/2222 को भारत की जनवादी नव जवान सभा सुल्तानपुर का एक प्रतिनधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर ग्राम सभा मसुरन थाना अखण्डनगर कादीपुर में 2018 में जिलापंचायत निधि से 6लाख 90 हजार की लागत से एक नाले का निर्माण 326 सेक्टर के बीच से अंडर ग्राउंड जो कि तालाब संख्या 303 में जाकर गिरता है।

28/4/ 2022 को विनोद कुमार सुत राजबली व विवेक कुमार सुत विनोद कुमार के द्वारा 30 से 35 मीटर नाले को तोड़कर जल बहाव रोक दिया गया है।

उपजिलाधिकारी कादीपुर को कई बार अप्लीकेशन देने के बाद नाले के बहाव को नही खोला गया।सुदामा देवी पत्नी राजबली द्वारा 303 तलाब में पक्का निर्माण भी कर लिया गया है इसी मामले को लेकर आज DYFI का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात किया और मामले से अवगत कराया।

जिसकै संज्ञान लेते हुए। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द उपजिलाधिकारी कादीपुर व तहसलिदार कादीपुर को पानी के बहाव को खुलवाने व तलाब पे किये गए पक्के निर्माण को ध्वस्त कराने के लिए निर्देशित किया ।
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिलापंचायत सदस्य व जिलाध्यक्ष (dyfi) मुदस्सर खान जिला सचिव शिवपूजन पांडेय विवेक विक्रम सिंह एडवोकेट नरोत्तम शुक्ल राजीव तिवारी आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!