Crime

UP : मै लकी पाल, मैंने शादी कर ली है अब सुधरना चाहता हूं… पत्नी के साथ तख्ती लेकर एसपी के पास पहुंचा हिस्ट्रीशीटर अपराधी

फर्रुखाबाद। ‘मै लकी पाल हिस्ट्रीशीटर हूं, मेरी सभी मुकदमों में जमानत हो चुकी है। मैने शादी कर ली है, अब सुधरना चाहता हूं। कृपया जानमाल की राहत प्रदान करें।’ यह शब्द लिखी तख्ती गले में डालकर हिस्ट्रीशीटर लकी पाल मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा।

मंगलवार को मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी पति लकी पाल के साथ आई उसकी पत्नी काजल ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को बताया कि उसने लकी पाल से वचन लिया कि वह कभी किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। इस वचन के साथ उसने दो मई को शीतला माता मंदिर में लकी पाल से शादी की है। जो मुकदमे चल रहे हैं, उन सब पर नियत तारीख पर उसका पति न्यायालय जाएगा और पुलिस का सहयोग करेगा, लेकिन पुलिस उन्हें परेशान न करे।

काजल ने बताया कि उसका पति 20 अप्रैल को जेल से छूटकर आया है। अब वह अपराधिक घटनाओं से वास्ता नहीं रखता है, इसके बावजूद पुलिस परेशान कर रही है। किसी चोरी की घटना में लकी पाल का नाम रख दिया गया है। लकी पाल ने बताया कि हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी आदि मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज हैं, अब वह सुधरना चाहता है।

‘लकी पाल हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। मंगलवार को वह पत्नी के साथ आया था। महिला ने शपथ पत्र दिया कि उसके पति अब कभी अपराध नहीं करेंगे। पति आम लोगों की तरह जीना चाहता है। यह अच्छी बात है। हिस्ट्रीशीटर होने की वजह से पुलिस लकी पाल की निगरानी करेगी। अगर भविष्य में अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।’- अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!