UP : भाजपा नेता की अभद्रता पर फूट-फूट कर रोया ट्रैफिक सिपाही, वीडियो वायरल होने पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Unnao : मंगलवार देर शाम भाजपा नेता की अभद्रता की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा ट्रैफिक सिपाही फूट-फूटकर रोने लगा। घटना वीडियो वायरल होते ही आईजी लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अभद्रता करने वाले भाजपा नेता समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। भाजपा नेता खुद को विधायक का रिश्तेदार बताकर ट्रैफिक सिपाही पर धौंस से जमा रहा था। ट्रैफिक सिपाही ने बस हूटर बजाने को लेकर अपत्ति जताई थी।
उन्नाव में देखिए भाजपा नेता की दबंगई।
कोतवाली में फूट-फूटकर रोया ट्रैफिक सिपाही। pic.twitter.com/sNyOmE1T77— kanpur hindustan (@KanpurHindustan) May 18, 2022
सिपाही ने नियमों का पालन करने को कहा था, इतने में भड़क गए भाजपा नेता
मंगलवार की शाम ट्रैफिक सिपाही माधव गांधीनगर तिराहे पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान भाजपा नेता संदीप पांडे, पंकज दीक्षित और रंजन मिश्रा समेत सात लोग एक कार में सवार होकर हूटर बजाते हुए वहां से निकले। सिपाही ने उन्हें रोका और ट्रैफिक नियमों के तहत चलने की सलाह दी इस पर वह नाराज हो गए। सिपाही ने उनके नंबर प्लेट का फोटो खींचा तो भाजपा नेता तमतमा गए और गाड़ी से नीचे उतर कर सिपाही से अभद्रता करने लगे।
यही नहीं भाजपा नेता कुछ दूर स्थित कोतवाली तक पहुंच गए और ऐतराज जताने लगे। इसी दौरान देर रात कोतवाली प्रभारी ओपी राय और ट्रैफिक प्रभारी अरविंद पांडे ने सिपाही को वहां बुलाकर पूछताछ की। ट्रैफिक सिपाही ने कहा कि भाजपा नेता समेत कई लोगों ने उसके साथ अभद्रता की और गाली गलौज किया। इतना कहते ही उसकी आंखें भर आई और वह फफक कर रो पड़ा।
उन्नाव में भाजपा नेता की अभद्रता पर फूट-फूट कर रोया ट्रैफिक सिपाही। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज की। गदनखेड़ा चौराहे पर हूटर बजाने को लेकर सिपाही ने रोका था। pic.twitter.com/zi0KQqt96i
— kanpur hindustan (@KanpurHindustan) May 18, 2022
आईजी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया
उधर, सिपाही से अभद्रता और सिपाही के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मामले की जानकारी आईजी लक्ष्मी सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल रिपोर्ट तलब की। आईजी ने निर्देश दिया कि आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कड़ी कार्यवाही की जाए। उधर भाजपा नेता कोतवाली से चले गए थे। देर रात उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।एसपी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है । आगे कार्रवाई की जाएगी।